scriptमौसम विभाग ने दे दी चेतावनी, इस जिले में रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप, 29-30 अप्रेल के लिए जारी हुआ RED ALERT | The weather department has issued a warning that this district will be hit by severe heat, RED ALERT has been issued for 29-30 April | Patrika News
कोटा

मौसम विभाग ने दे दी चेतावनी, इस जिले में रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप, 29-30 अप्रेल के लिए जारी हुआ RED ALERT

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

कोटाApr 28, 2025 / 01:46 pm

Akshita Deora

गर्मी से परेशान शहरवासियों के लिए राहत के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 29 और 30 अप्रेल को पश्चिमी हवा के असर से शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा। इसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
रविवार को कोटा का अधिकतम तापमान 42.2 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दरअसल, कोटा शहर में शनिवार को आंधी व बूंदाबांदी होने से गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन रविवार सुबह से ही तेज गर्मी का असर रहा। दोपहर में तेज गर्मी के चलते सड़कें सूनी रही। शाम ढलने के बाद भी गर्मी का असर कम रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। जोधपुर संभाग में 28 अप्रेल से हीट वेव की स्थिति बनने लगी है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के अन्य इलाकों में 28 और 29 अप्रेल को हीट वेव और ऊष्ण रात्रि की स्थिति में और बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Weather News : राजस्थान में कल होगी इन जिलों में बारिश, मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पूर्वी राजस्थान में 29 और 30 अप्रेल को कई स्थानों पर लू चलने की चेतावनी दी गई है। कोटा शहर में भी इसका असर रहेगा। मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि मई के पहले सप्ताह में मेघगर्जन, आंधी और बारिश की गतिविधियों के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है।

Hindi News / Kota / मौसम विभाग ने दे दी चेतावनी, इस जिले में रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप, 29-30 अप्रेल के लिए जारी हुआ RED ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो