scriptGood News: इन 98 स्टेशनों पर शुरू होगी डिजिटल पेमेंट फेसिलिटी, रिटायरिंग रूम और गुड्स समेत सभी का कर सकेंगे Online Payment | Indian Railway Good News Digital Payment Facility Will Be Started At 98 Stations Of Kota Rail Mandal | Patrika News
कोटा

Good News: इन 98 स्टेशनों पर शुरू होगी डिजिटल पेमेंट फेसिलिटी, रिटायरिंग रूम और गुड्स समेत सभी का कर सकेंगे Online Payment

Indian Railway: कोटा रेल मंडल की ओर से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए करीब डेढ़ वर्ष पहले रेल मंडल के सभी 98 स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाए थे।

कोटाApr 28, 2025 / 01:23 pm

Akshita Deora

कोटा रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन पार्सल बुक करता रेल कर्मचारी।

Good News From Kota Rail Mandal: कोटा रेल मंडल ने अनूठी पहल करते हुए रेलवे टिकट को डिजिटली उपलब्ध करवाने के बाद अब पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स सुविधाओं का भुगतान भी डिजिटल कर दिया है। ऐसे में अब आम लोग और व्यापारी रेलवे संबंधित भुगतान क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से कर सकेंगे। यह सुविधा भी कोटा रेल मंडल के सभी 98 स्टेशनों पर शुरू की गई है। कोटा रेल मंडल की ओर से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए करीब डेढ़ वर्ष पहले रेल मंडल के सभी 98 स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाए थे। योजना का उद्देश्य डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ यात्रियों को काउंटर पर खुल्ले रुपयों को लेकर होने वाली परेशानी को दूर करना था।
अब कोटा रेल मंडल में डिजिटल से मिल रही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रेलवे टिकट के अलावा पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स और अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की सेवा उपलब्ध करवा दी है। यह सुविधा कोटा समेत कोटा रेल मंडल के सभी 98 स्टेशनों पर उपलब्ध करवाई गई है। योजना के तहत अनारक्षित श्रेणी के काउंटर्स पर भी यात्री, आम लोग और व्यापारियों को ऑनलाइन भुगतान की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
kota rail mandal

कम समय में मिल रहा टिकट

डिजिटल पेमेंट के जरिए यात्रियों को अपेक्षाकृत कम समय में टिकट मिल रहा है। इससे रेलवे में रुपयों के लेन-देन में पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिल रहा है। पार्सल भेजने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सामान बुक करवाना व भुगतान करना बहुत ही आसान और पारदर्शी हो गया हैं।
यह भी पढ़ें

खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, ‘लाडले’ के पिता ने छपवाया ऐसा कार्ड पढ़ते ही डर गए मेहमान; आखिर क्या ऐसा लिखा था?

कोटा रेल मंडल में सभी 98 स्टेशनों पर आरक्षित, अनारक्षित रेलवे टिकट क्यूआर कोड से डिजिटली मिल रहे थे। अब मंडल के सभी स्टेशनों पर पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स सुविधाओं का भुगतान भी डिजिटल कर दिया है। ऐसे में यात्री अब ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Hindi News / Kota / Good News: इन 98 स्टेशनों पर शुरू होगी डिजिटल पेमेंट फेसिलिटी, रिटायरिंग रूम और गुड्स समेत सभी का कर सकेंगे Online Payment

ट्रेंडिंग वीडियो