scriptWeather Update : सुबह से दोपहर तक चला बारिश का दौर, सड़कों पर बहा पानी | Monsoon is active in Hadoti region, Weather Update, Rain continued from morning to afternoon | Patrika News
कोटा

Weather Update : सुबह से दोपहर तक चला बारिश का दौर, सड़कों पर बहा पानी

बारिश के दौरान मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से राहत मिली।

कोटाJul 07, 2025 / 07:24 pm

shailendra tiwari

Kota Weather News

Kota Weather News

हाड़ौती अंचल में सोमवार को मानसून सक्रिय रहा। कोटा शहर में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे शहर की सड़कों पर पानी बह निकला और कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के दौरान मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक कोटा में 1.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि बीते 24 घंटे में 0.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे रही। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 6299 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। जिले के खातौली में 29 मिमी और रामगंजमंडी में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारां जिले के छीपाबड़ौद में 52 मिमी, अटरू में 22 मिमी, किशनगंज में 9 मिमी और बारां में 1 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं, बूंदी जिले के हिण्डोली में 12 मिमी वर्षा हुई। झालावाड़ जिले में कई जगहों पर बारिश हुई।
आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 48 घंटों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन भी आज श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
कोटा उदयपुर संभाग में 8 से 10 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने तथा 9 जुलाई को कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन बारिश की कमी होने तथा बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Kota / Weather Update : सुबह से दोपहर तक चला बारिश का दौर, सड़कों पर बहा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो