थानाधिकारी मनोजसिंह सिकरवार ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एट लेन एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात को महाराष्ट्र से हरियाणा जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर सनखेड़ा गांव की पुलिया में गिर गया। सूचना पर सुबह 5 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो कंटेनर सनखेड़ा गांव की पुलिया में लटका हुआ था। कंटेनर का केबिन नीचे दबा हुआ था, जिसमें चालक एवं खलासी के शव फंसे हुए थे।
पुलिस ने क्रेन की सहायता से कंटेनर को पुलिया से निकलवाया। उसके बाद फंसे चालक एवं खलासी का शव निकाला गया। चालक की पहचान सचिन अहीर (30) पुत्र बालकराम व खलासी सुरेश अहीर (25) पुत्र राजवीर निवासी एटा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शव चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के रामगंजमंडी पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
सामान लेकर जा रहा था कंटेनर
कंटेनर महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से ऑनलाइन कंपनी का सामान लेकर हरियाणा के गुड़गांव जा रहा था। चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।
मृतक मामा-भांजे
कंटेनर चालक सचिन अहीर के साथ उसका भांजा सुरेश अहीर खलासी का काम करता था। हादसे में मामा भांजे दोनों की मौत हो गई।