scriptदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से गिरा कंटेनर, चालक एवं खलासी की मौत, दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजा | driver and sailor died in Container accident at Delhi-Mumbai Expressway | Patrika News
कोटा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से गिरा कंटेनर, चालक एवं खलासी की मौत, दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर क्षेत्र के सनखेड़ा गांव की पुलिया में एक कंटेनर के गिरने से चालक एवं खलासी की मौत हो गई।

कोटाJul 07, 2025 / 07:52 pm

Kamlesh Sharma

Container accident

फोटो पत्रिका

रामगंजमंडी (कोटा)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर क्षेत्र के सनखेड़ा गांव की पुलिया में एक कंटेनर के गिरने से चालक एवं खलासी की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को पुलिया से निकलवा कर केबिन में फंसे चालक एवं खलासी का शव निकाला एवं पुलिया का मार्ग आवागमन सुचारु करवाया।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी मनोजसिंह सिकरवार ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एट लेन एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात को महाराष्ट्र से हरियाणा जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर सनखेड़ा गांव की पुलिया में गिर गया। सूचना पर सुबह 5 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो कंटेनर सनखेड़ा गांव की पुलिया में लटका हुआ था। कंटेनर का केबिन नीचे दबा हुआ था, जिसमें चालक एवं खलासी के शव फंसे हुए थे।
पुलिस ने क्रेन की सहायता से कंटेनर को पुलिया से निकलवाया। उसके बाद फंसे चालक एवं खलासी का शव निकाला गया। चालक की पहचान सचिन अहीर (30) पुत्र बालकराम व खलासी सुरेश अहीर (25) पुत्र राजवीर निवासी एटा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शव चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के रामगंजमंडी पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सामान लेकर जा रहा था कंटेनर

कंटेनर महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से ऑनलाइन कंपनी का सामान लेकर हरियाणा के गुड़गांव जा रहा था। चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।

मृतक मामा-भांजे

कंटेनर चालक सचिन अहीर के साथ उसका भांजा सुरेश अहीर खलासी का काम करता था। हादसे में मामा भांजे दोनों की मौत हो गई।

Hindi News / Kota / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से गिरा कंटेनर, चालक एवं खलासी की मौत, दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजा

ट्रेंडिंग वीडियो