CG Fraud News: दो आरोपी कोरिया से गिरफ्तार
शाम करीब 4.30 बजे मेन रोड के किनारे ट्रैक्टर और मिक्सचर मशीन खड़ी कर काम करवा रहा था। उसी समय क्रेटा कार क्रमांक सीजी 16 सीटी 0427 में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति कटघोरा की ओर से पहुंचे। जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ट्रैक्टर व मशीन के कागजात मांगे। साथ ही प्रार्थी एवं ट्रैक्टर चालक यशवंत को धमकाते हुए कहा कि कागज नहीं दिखाया गया तो 25000 रुपए का चालान बनेगा। जिससेभयभीत होकर प्रार्थी ने 600 रुपए फोन-पे और 400 रुपए नकद सहित कुल 1000 रुपए दे दिए। जिससे आरोपी चोटिया की ओर रवाना हो गए। रिपोर्ट परथाना बांगों में धारा 308(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। सरहदी जिलों में
नाकाबंदी कर सूचना प्रसारित की गई।
पुलिस अधिकारी बनकर अवैध उगाही
मामले में कोरिया रवि कुर्रे एवं एएसपी पंकज पटेल ने बैकुंठपुर कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की।पुलिस टीम के सदस्य एएसआई अदीप प्रताप सिंह एवं दीपक पांडेय, महेन्द्रपुरी, अमरेशानंद साइबर सेल, भगवान दास ने भाड़ी चौक के पास क्रेटा को घेराबंदी कर पकड़ लिया। वाहन में दो व्यक्ति मौजूद मिले। जिनको गिरफ्तार कर बांगों पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
आरोपी जाहिद खान पिता सरफुद्दीन(35) एवं प्रकाश सिंह पिता बिंदु सिंह(31) निवासी न्यू लेदरी झगराखाड़ जिला एमसीबी निवासी हैं। कोरिया पुलिस ने मामले में थाना बांगों को सूचना दी। जिससे थाना बांगों की टीम ने वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई।