scriptCG Ration: ग्रामीण क्षेत्रो में बनेंगे 162 नए PDS भवन, 20 करोड़ से अधिक की स्वीकृति… | 162 new PDS buildings will be built in rural areas | Patrika News
कोरबा

CG Ration: ग्रामीण क्षेत्रो में बनेंगे 162 नए PDS भवन, 20 करोड़ से अधिक की स्वीकृति…

CG New PDS: कोरबा जिले के सभी विकासखंडों में 162 नए उचित मूल्य की राशन दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए खनिज न्यास मद से 20 करोड़ आठ लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोरबाAug 06, 2025 / 02:37 pm

Shradha Jaiswal

ग्रामीण क्षेत्रो में बनेंगे 162 नए PDS भवन(photo-patrika)

ग्रामीण क्षेत्रो में बनेंगे 162 नए PDS भवन(photo-patrika)

CG Ration: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सभी विकासखंडों में 162 नए उचित मूल्य की राशन दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए खनिज न्यास मद से 20 करोड़ आठ लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत विकासखंड कोरबा में 23, कटघोरा में 12, पाली में 64, करतला में 12 एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में 51 नए पीडीएस भवन का निर्माण किया जाएगा।

CG Ration: 162 राशन दुकानों का निर्माण

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है किे ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों में पीडीएस भवन नहीं होने अथवा उचित मूल्य दुकान जर्जर होने के कारण अन्य शासकीय भवनों, निजी या किराए के भवन पर संचालित होती थी। जहां खाद्यान्नों के भंडारण एवं वितरण के दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन नए पीडीएस भवन के निर्माण होने से खाद्यान्न भंडारण व वितरण में उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी।

Hindi News / Korba / CG Ration: ग्रामीण क्षेत्रो में बनेंगे 162 नए PDS भवन, 20 करोड़ से अधिक की स्वीकृति…

ट्रेंडिंग वीडियो