scriptकोरबा में बड़ा हादसा: कुआं धंसने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत! उतरे थे मोटर पंप निकालने | cg news: Three people died tragically due to well collapse | Patrika News
कोरबा

कोरबा में बड़ा हादसा: कुआं धंसने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत! उतरे थे मोटर पंप निकालने

CG News: कोरबा में कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर है। बताया गया कि तीनों मोटर पंप निकालने के लिए कुएं में उतरे थे..

कोरबाJul 29, 2025 / 04:56 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, korba news

कुआं धंसने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत ( Photo – Patrika )

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारी बारिश के बाद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत बनवार गांव में एक कुआं धंस गया। ( Korba News ) इस दौरान कुएं में उतरे तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत की आशंका है। सूचना पर रेस्क्यू टीम शव की खोजबीन कर रही है।

संबंधित खबरें

CG News: उतरे थे मोटर पंप निकालने

बता दें कि बीते दो दिनों से जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। इस बीच कटघोरा के बनवार गांव में कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत खबर है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मोटर पम्प निकालने कुएं में उतरे हुए थे।

रेस्क्यू टीम मौजूद

इस दौरान अचानक मिट्टी धंसकर कुएं में आ गया। जिससे से तीनों मलबे की चपेट में आ गए। इधर खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर बचाव और राहत कार्य शुरु कर दिया है। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे हुए हैं।

Hindi News / Korba / कोरबा में बड़ा हादसा: कुआं धंसने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत! उतरे थे मोटर पंप निकालने

ट्रेंडिंग वीडियो