CG News: खेल खेल में निगल गया चने का दाना
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे छोटू के पुत्र दिव्यांश घर के आंगन में खेल रहा था। खेल- खेल में बच्चा कमरे में आ गया और वहां रखे एक चने को निगल गया। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। वह रोने लगा। चाचा गोलू बंसल बच्चे को लेकर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां बच्चे की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि जब भी वे डॉक्टर से बच्चे की स्थिति के बारे में पूछते, तो उन्हें कहा जाता था कि बड़े डॉक्टर आकर देखेंगे। परिवार का आरोप है कि उपचार में देरी के कारण बच्चे की मौत हो गई।
इंटरनल ब्लीडिंग भी
शिशु रोग चिकित्सक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जब बच्चा अस्पताल पहुंचा, तभी उसकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन चना गले से होकर फेफड़ों में जाकर फंस गया था। साथ ही इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई थी। इसी कारण मौत हुई।