scriptCG Accident: माजदा और विंगर गाड़ी में हुई टक्कर, 10 शिक्षक और दो छात्र थे सवार, 2 की हालत गंभीर… | Mazda and Winger car collided, 10 teachers and two students were on board | Patrika News
कोरबा

CG Accident: माजदा और विंगर गाड़ी में हुई टक्कर, 10 शिक्षक और दो छात्र थे सवार, 2 की हालत गंभीर…

CG Accident: विंगर गाड़ी की माजदा वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में लगभग सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोरबाJul 24, 2025 / 11:02 am

Love Sonkar

CG Accident: माजदा और विंगर गाड़ी में हुई टक्कर, 10 शिक्षक और दो छात्र थे सवार, 2 की हालत गंभीर

माजदा और विंगर गाड़ी में टक्कर,(Photo Patrika)

CG Accident: कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुख्य मार्ग पर आज गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया ,टीचर्स और स्टूडेंट्स से भरे एक विंगर गाड़ी की माजदा वाहन से टक्कर हो गई।
इस हादसे में लगभग सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 शिक्षक और शिक्षिकाओं समेत गंभीर रूप से घायल करीब 7 लोगों को कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, विंगर में कुल 10 शिक्षक और 2 छात्र सवार थे, जो कटघोरा से पोड़ी उपरोड़ा स्थित एकलव्य विद्यालय जा रहे थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार माजदा ट्रक के चालक ने विंगर को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में माजदा की टक्कर से विंगर के परखच्चे उड़ गये। जिससे उसमें सवार शिक्षक और छात्रों को गंभीर चोटे आई है।

Hindi News / Korba / CG Accident: माजदा और विंगर गाड़ी में हुई टक्कर, 10 शिक्षक और दो छात्र थे सवार, 2 की हालत गंभीर…

ट्रेंडिंग वीडियो