बताया जाता है कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी के गांव बनवार में छोटूलाल श्रीवास का परिवार है। मंगलवार सुबह से छोटूलाल (65 वर्ष), उनकी पत्नी कंचन बाई (53 वर्ष) और पुत्र गोविंद श्रीवास (30 वर्ष) लापता है। तीनों कहां और किस हाल में हैं? यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन घर के पास बाड़ी में उनका कुआं धंसा हुआ है। कुआं के पास ही गोविंद का चप्पल पड़ा है। परिवार को आशंका है कि तीनों कुआं में दब गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक कुआं से पूरा मलबा बाहर नहीं निकाला जा सका है। गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने में दिक्कतें आ रही है।
इधर, मामले की सूचना पर शाम को कोरबा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। परिवार को मदद का आश्वासन दिया। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। छोटूराम के बड़े पुत्र जीवनराम श्रीवास ने बताया कि परिवार के पास लगभग एक एकड़ जमीन है।
इसपर परिवार खेती बाड़ी करता है। क्षेत्र में सिंचाई के साधन कम हैं। इसलिए छोटूराम ने अपना करीब दो एकड़ जमीन गिरवी रख कुआं बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए कर्ज लिया। इसी रुपए से उनके मकान के पीछे बाड़ी में कुआं खोदवाया। इसके अंदर पक्की ईंट से घेरा लगाया। लेकिन बारिश से सबकुछ बर्बाद कर दिया। परिवार के तीन सदस्य इसी कुआं में दबे हुए हैं।
40 फीट गहरा है कुआं
परिवार की ओर से बताया गया कि हाल ही में घर के पीछे स्थित बाड़ी में एक कुआं का निर्माण कराया गया है। कुआं करीब 40 फीट गहरा है। इस कुआं में एक टुल्लू पंप लगा हुआ था। यह पंप रस्से के सहारे पानी से उपर हवा में लटका हुआ था।
बारिश से कुआं में पानी का स्तर बढ़ रहा था। आशंका है कि परिवार के सदस्य टुल्लू पंप को निकालने गए होंगे। इसी दौरान कुंआ धंसने से मलबा से तीनों दब गए होंगे।
कुआं धंसने से तीन व्यक्तियों के दबने की आशंका है। इसे देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू को तेज गति से चलाने के लिए कहा गया है और संसाधनों की जरूरत होगी तो उपलब्ध कराई जाएगी। – अजीत वसंत, कलेक्टर, कोरबा