scriptFraud News: एक ही राशन कार्ड नंबर पर दो परिवारों के नाम दर्ज, SDM ने दिए जांच के आदेश | Fraud News: Names of two families registered on the same ration card number | Patrika News
कोंडागांव

Fraud News: एक ही राशन कार्ड नंबर पर दो परिवारों के नाम दर्ज, SDM ने दिए जांच के आदेश

Fraud News: इस गंभीर अनियमितता की जानकारी मिलने पर अंकित चौहान, एसडीएम, केशकाल ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

कोंडागांवApr 26, 2025 / 01:13 pm

Laxmi Vishwakarma

Fraud News: एक ही राशन कार्ड नंबर पर दो परिवारों के नाम दर्ज, SDM ने दिए जांच के आदेश
Fraud News: केशकाल अनुविभाग अंतर्गत बड़े राजपुर ग्राम पंचायत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक ही अंत्योदय राशन कार्ड नम्बर 226437605974 पर दो अलग-अलग परिवारों के नाम से राशन कार्ड जारी किए गए हैं।

Fraud News: नया राशन कार्ड जारी

बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 में अफरातफरी के बीच पात्र परिवार की मुखिया सुखयारीन पति रूपराय और उनके आश्रित सदस्य रमशीला एवं रूपेश का नाम राशन कार्ड से हटा दिया गया और उनकी जगह अपात्र परिवार के सदस्यों के नाम जोड़कर उसी नम्बर से नया राशन कार्ड जारी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

राशन प्रणाली के दुरुपयोग की ओर इशारा

Fraud News: तब से अब तक उक्त फर्जी राशन कार्ड पर नियमित रूप से सरकारी सस्ता अनाज जारी किया जाता रहा है, लेकिन वह पात्र परिवार को न देकर अपात्र परिवार को प्रदान किया गया। यह पूरा मामला कूटरचित दस्तावेजों के ज़रिए राशन प्रणाली के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है।
इस गंभीर अनियमितता की जानकारी मिलने पर अंकित चौहान, एसडीएम, केशकाल ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें इस जांच पर टिकी हैं कि जांच प्रतिवेदन में क्या खुलासा होता है और इस कथित घोटाले में शामिल लोगों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

Hindi News / Kondagaon / Fraud News: एक ही राशन कार्ड नंबर पर दो परिवारों के नाम दर्ज, SDM ने दिए जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो