Fraud News: नया राशन कार्ड जारी
बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 में अफरातफरी के बीच पात्र परिवार की मुखिया सुखयारीन पति रूपराय और उनके आश्रित सदस्य रमशीला एवं रूपेश का नाम
राशन कार्ड से हटा दिया गया और उनकी जगह अपात्र परिवार के सदस्यों के नाम जोड़कर उसी नम्बर से नया राशन कार्ड जारी कर दिया गया।
राशन प्रणाली के दुरुपयोग की ओर इशारा
Fraud News: तब से अब तक उक्त फर्जी राशन कार्ड पर नियमित रूप से सरकारी सस्ता अनाज जारी किया जाता रहा है, लेकिन वह पात्र परिवार को न देकर अपात्र परिवार को प्रदान किया गया। यह पूरा मामला कूटरचित दस्तावेजों के ज़रिए राशन प्रणाली के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है।
इस गंभीर अनियमितता की जानकारी मिलने पर अंकित चौहान, एसडीएम,
केशकाल ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें इस जांच पर टिकी हैं कि जांच प्रतिवेदन में क्या खुलासा होता है और इस कथित घोटाले में शामिल लोगों पर क्या कार्रवाई की जाती है।