मुख्यमंत्री साय, डिप्टी सीएम ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा ( Photo – Patrika )
Sawan 2025: श्रावण मास के तृतीय सोमवार को छत्तीसगढ़ के खजुराहो बाबा भोरमदेव मंदिर में कावड़ियों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। (CG News) इस दौरान हर हर महादेव का नारा गूंज उठा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह ही भोरमदेव पहुंच गए थे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर परिसर पहुंचकर कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं, भक्तों और कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
Sawan 2025: सीएम दूसरी बार श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव भी मौजूद रहेंगे। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री स्वयं श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा के माध्यम से स्वागत किया। श्रावण मास में भोरमदेव मंदिर विशेष महत्व रखता है। यह चौथा सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और आस्था देखते ही बन रही है।
हजारों की संख्या में पहुंचते हैं शिव भक्त
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, मुंगेली, बिलासपुर सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में कांवड़िए भोरमदेव पहुंचते हैं। हजारों की संख्या में माँ नर्मदा नदी के उदगम स्थल अमरकंटक से कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु जल लेकर पदयात्रा करते हुए भोरमदेव मंदिर पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, विश्राम, चिकित्सा सहित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
Hindi News / Kawardha / Sawan 2025: मुख्यमंत्री साय, डिप्टी CM ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, गूंजा हर हर महादेव..