CG News: बकरी चोरी के लिए मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल
इन घटनाओं से आमजन की इस चिंता को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर इन वारदातों के पीछे छिपे गिरोह की तलाश प्रारंभ की। पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य,
सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से यह पता चला कि एक संगठित गिरोह बिलासपुर जिले के मोपका, मंगला व मगरपारा क्षेत्रों से संचालित हो रहा है जो कबीरधाम जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बनाकर अब तक लगभग 80 से अधिक बकरियों की चोरी कर चुका है।
चोरी की गई अधिकांश बकरियों को आरोपियों ने बिलासपुर स्थित मटन दुकानों में बेच दिया, जबकि 16 बकरियां सुरक्षित बरामद की गई। चोरी के लिए आरोपी विशेष रूप से मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल करते थे जिसमें आसानी से लोगों की नजरों से बचाकर अधिक संख्या में बकरियां चुराकर रखी जा सकती हैं।
छोटी नहीं बड़ी वारदात
CG News: बकरी चोरी कोई छोटी घटना नहीं है। यह ग्रामीण गरीब परिवारों की आजीविका पर सीधा हमला है। कबीरधाम पुलिस द्वारा इस गिरोह को बेनकाब करने की कार्यवाही ने यह संदेश दिया है कि ऐसे अपराधियों के लिए कहीं कोई जगह नहीं है। कबीरधाम पुलिस द्वारा ऐसे अन्य संगठित गिरोहों की पहचान कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बकरियों को चोरी करने के बाद रात में ही अपने क्षेत्र ले जाकर
मटन दुकानों के माध्यम से बेच देते थे और गिरोह के कार्य करने का तरीका सुनियोजित, तेज गति से वाहन में भरकर और मोबाइल का सीमित उपयोग करते हुए तकनीकी निगरानी से बचने वाला था।