scriptCG Sky lightning: आकाशीय बिजली से झुलसा युवक, घर में रखे कोदोदाना से बचाई जान | young man was burnt by lightning, his life was saved by using the Kododana | Patrika News
कवर्धा

CG Sky lightning: आकाशीय बिजली से झुलसा युवक, घर में रखे कोदोदाना से बचाई जान

CG Sky lightning: आकाशीय बिजली कड़की जिसकी चपेट में अमर सिंह आ गया। इससे उसका चेहरा, पेट और पैर झुलस गया। आकाशीय बिजली से अमर सिंह जोड़ से रोने लगा और बेहोश हो गया।

कवर्धाMay 02, 2025 / 03:46 pm

Love Sonkar

CG Sky lightning: आकाशीय बिजली से झुलसा युवक, घर में रखे कोदोदाना से बचाई जान
CG Sky lightning: कुकदुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित गांव ठेंगाटोला के निवासी अमर सिंह पिता दल सिंह(35)अपने घर के बरामदे में बैठा था। घर के समीप महुआ पेड़ है। गुरुवार दोपहर को तेज आंधी के साथ बारिश शुरु हुई।
यह भी पढ़ें: CG News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,घटना के समय मंदिर में थे 40- 50 लोग

इसी दौरान आकाशीय बिजली कड़की जिसकी चपेट में अमर सिंह आ गया। इससे उसका चेहरा, पेट और पैर झुलस गया। आकाशीय बिजली से अमर सिंह जोड़ से रोने लगा और बेहोश हो गया। उसकी पत्नी ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया।
घर में रखे कोदोदाना में अमर सिंह को दबा दिया। आधा घंटे के बाद अमर सिंह को होश आया तब उपस्वास्थ्य केंद्र पंडरीपानी के कर्मचारी को फ़ोन लगाया गया। मेडिकल आफिसर परसिंगा साधु ने तुरंत 108 गाड़ी को भेजा और पंडरीपानी के कर्मचारी को घायल युवक को लाने कहा गया।

Hindi News / Kawardha / CG Sky lightning: आकाशीय बिजली से झुलसा युवक, घर में रखे कोदोदाना से बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो