जिले में बुधवार की सुबह एक किशोरी की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले में सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या इतनी निर्दयता से की गई कि सब्बल से सीधे किशोरी के गले मे वार किया गया। पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है। घटना पांडातराई थाने के ग्राम खैरवार की है।
दिव्यानी पिता लुकचंद धृतलहरे (16) की निर्ममता से हत्या की गई है। घटना के समय वह अकेली थी। माता-पिता खेत में काम करने गए थे। छोटा भाई स्कूल गया था जब वह लौटा तो उसने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी, जिसके बाद माता-पिता पहुंचे। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हत्या के मामले अधिक
पंडरिया विधायक बोहरा ने महिला उत्पीड़न के संबंध में प्रश्न किया। इसके लिखित प्रतिउत्तर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पण्डरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनवरी 2023 से जून 2025 तक महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न, दहेज, आत्महत्या, हत्या व अन्य प्रकरणों के कुल 336 मामले दर्ज हुए हैं जिसमें 308 मामले निराकृत किए गए। वहीं 28 प्रकरण विवेचनाधीन हैं। ढ़ाई वर्ष के दौरान पंडरिया विधानसभा के विभिन्न थाना अंतर्गत उत्पीड़न के 4, दहेज के 2, आत्महत्या के 3, हत्या के 13 अन्य 314 सहित कुल 336 प्रकरण दर्ज किए गए। इस अवधि में कुकदुर थाना अंतर्गत सबसे अधिक 7 हत्या के मामले रहे। वहीं पिपरिया थाना अंतर्गत आत्महत्या के ३ प्रकरण शामिल रहे। इसी तरह से अन्य थाना अंतर्गत भी अलग-अलग प्रकरण दर्ज हैं।
शिशुओं की सुरक्षा
नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के संबंध में भावना बोहरा ने प्रश्न किया। उत्तर देते हुए लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि जिला कबीरधाम अंतर्गत नवजात शिशुओं को लगने वाली वैक्सीन के भंडारण की कुल क्षमता 3682 लीटर प्रतिमाह है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन भंडारण को लेकर निगरानी व रखरखाव के लिए कोल्ड चेन पॉइंट्स पर आईस लाईन रेफ्रिजिरेटर में वैक्सीन 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त नियमों के पालन के लिए ऐसी कोई कमेटी गठित करने का प्रावधान नहीं है। वैक्सीन भंडारण के लिए निगरानी की प्राथमिक जिमेदारी कोल्ड चेन पॉइंट स्तर पर कोल्ड चेन हैण्डलर व संस्था प्रभारी, विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला स्तर पर जिला टीकाकरण अधिकारी एवं मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होती है।
हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है। आरोपी जो भी हो जल्द ही सलाखों के पीछे होगा। जिले में किसी तरह के अपराध को बदार्शत नहीं किया जाएगा।
– भूपत सिंह, एसडीओपी पंडरिया