
बिल्डिंग नहीं, खंडहरों में बदले स्कूल
जिले में 97 स्कूल तो इतने जर्जर हैं कि वहां पढ़ाई ही नहीं हो पा रही, बच्चों को ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र या सामुदायिक भवनों में जैसे-तैसे ठूंस दिया गया है। और जो स्कूल अभी भी पुराने ढांचे में चल रहे हैं, वे किसी भी दिन बच्चों के लिए कभी भी खतरनाक खंडहर साबित हो सकते हैं। शहर के सिविल लाइन स्थिति स्कूल में पानी टपक रहा है, बिल्डिंग जर्जर है, बरगवां स्कूल में भी बिल्डिंग जर्जर है। कई स्कूलों हादसों को मुंहबाये हैं। गांवों की कई पाठशाला भी एकदम जर्जर हैं। कहीं प्लास्टर टूट रहा है तो कहीं बारजा, कहीं पानी भर रहा है तो कहीं पर असुरक्षा है, लेकिन शिक्षा विभाग के अफसर चैन की नींद में हैं।मरम्मत के नाम पर घपला
हैरत की बात ये है कि अक्टूबर 2024 में 50 लाख रुपये स्कूल मरम्मत के नाम पर शिक्षा विभाग को मिले थे। लेकिन उस फंड का इस्तेमाल कैसे हुआ, किस स्कूल में कितना खर्च हुआ, इसका कोई अता-पता नहीं। थोड़ा बहुत खर्च कर बिलों में मरम्मत दिखाई गई। ऐसे में रकम के बंटवारे से इन्कार नहीं किया जा सकता। देवगांव स्कूल में लगभग 9 लाख रुपए से मरम्मत हुए है। जानकार बताते हैं कि ठीक से 9 हजार रुपए भी नहीं खर्च किए गए। हद तो तब हो गई जब शिक्षा विभागको अपे्रल माह में फिर 50 लाख आए, लेकिन चार महीने में प्रस्ताव तक नहीं बना।
97 अधिक स्कूलों में समस्या
जिले में 91 स्कूल ऐसे हैं जिनकी बिल्डिंग जर्जर है। बच्चों को बैठने की समस्या है। बारिश के कारण अलग लग रहे हैं या फिर जुगाड़ के भवनों में संचालित हो रहे हैं। ऐसे स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष, नए भवन, मरम्मत के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बन पाई है। बच्चों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाई गई है, लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिली है।धौरेशर स्कूल में है खतरा
ग्रामीण इलाकों में स्कूलों की हालत खराब है। ढीमरखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धौरेशर में बच्चों की दर्ज संख्या 17 है। स्कूल में बरसात के दिनों में ज्यादा समस्या होती है। बारिश में कमरों में पानी टपक रहा है। सीपेज की गंभीर समस्या है। स्कूल की छत से छपाई टूटकर बच्चों और शिक्षकों के ऊपर गिर रही, बरसात होने पर बच्चों को बैठने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा।जिले में यह है प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के हाल
ब्लॉक जर्जर स्कूल गिराने योग्य शिफ्ट स्कूल
कटनी 20 04 05
रीठी 55 34 31
विगढ़ 124 29 07
बड़वारा 182 25 08
बहोरीबंद 127 19 31