ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, एमपी जिले के कटनी में शुक्रवार ढाई वर्षीय हितेश साहू पिता लखनलाल साहू निवासी चंदिया वार्ड क्रमांक 9 नौगजा गुरुवार दोपहर करीब दो बजे घर में खेल रहा था। उसी दौरान उसके पिता किसी काम के सिलसिले में एक बड़ी टंकी में गर्म तेल उंडेल रहे थे। मासूम खेलते-खेलते उसी टंकी के पास पहुंचा और अचानक उसमें गिर पड़ा। गर्म तेल से बुरी तरह झुलसने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया।अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
परिजनों में छाया मातम
मासूम की दर्दनाक मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हितेश परिवार का तीसरा पुत्र था। पिता लखनलाल साहू व मां इस घटना से गहरे सदमे में हैं। आसपास के लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रन्दमन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।