मूल रूप से मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र के गांव नरी निवासी 56 वर्षीय प्रहलाद सिंह वर्तमान में कासगंज जिले की कछला चौकी के प्रभारी पद पर तैनात थे। मंगलवार की सुबह लगभग 5:30 बजे वह रोज की तरह अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलने के लिए निकले थे। लेकिन इस बार वे अपना मोबाइल फोन चौकी में ही छोड़ गए थे। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटे, और उनका कुत्ता अकेला वापस चौकी आ गया। तो उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों को अनहोनी की आशंका हुई। खोजबीन के दौरान पुलिसकर्मियों को गोला कुआं और कछला चौकी के बीच झाड़ियों में उनका शव पड़ा मिला। सिर पर गहरी चोट के निशान थे। शरीर खून से लथपथ था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश चंद्र मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी राजेश भारती ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर मौजूद सबूतों को संकलित किया। जिसमें एक अज्ञात वाहन का टूटा शीशा भी मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचित किया गया।
तीन दशक की सेवा और परिवार की जिम्मेदारी
1990 में यूपी पुलिस सेवा में भर्ती हुए प्रहलाद सिंह पिछले पांच वर्षों से कासगंज जिले में कार्यरत थे। हाल ही में उन्हें एसआई पद पर प्रमोशन के बाद 9 मार्च को कछला चौकी का प्रभारी बनाया गया था। इससे पहले वे लंबे समय तक नदरई गेट चौकी पर तैनात रहे।
दो बेटे एक बेटी 10 साल पहले मां की हुई मौत, अब सिर से उठा पिता का साया
परिवार के बारे में जानकारी देते हुए उनके भतीजे कमल ने बताया कि उनकी पत्नी रामवती का निधन लगभग दस साल पहले बीमारी के चलते हो गया था। उनके तीन संतानें है। जिसमें दो बेटे और एक बेटी हैं। तीनों की शादी हो चुकी है।
पीछे से जोरदार टक्कर, सिर में गंभीर चोट
एएसपी राजेश भारती के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है। कि प्रहलाद सिंह को किसी तेज रफ्तार लोडर या कार ने पीछे से टक्कर मार दी। उनकी पीठ पर चोट के गहरे निशान हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि वह उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई।