शराब पिलाकर किया कुकर्म, फिर वायरल किया वीडियो
पुलिस जांच के अनुसार, यह शर्मनाक घटना 7 जुलाई को बिल्सी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। गांव के ही एक युवक ने पहले 50 वर्षीय ग्रामीण को शराब पिलाई और फिर उसके साथ कुकर्म किया। यही नहीं, उसने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद गांव में पीड़ित का मजाक उड़ाया जाने लगा। समाज के तानों और उपेक्षा ने उसकी मानसिक स्थिति को बुरी तरह झकझोर दिया।एफआईआर के बाद आरोपी गिरफ्तार, लेकिन समाज ने नहीं छोड़ा पीछा
पीड़ित ने 12 जुलाई को थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने 13 जुलाई को एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी गांव में लोग पीड़ित का मजाक बनाते रहे। बार-बार हो रहे अपमान और मानसिक पीड़ा ने उसे अंदर से तोड़ दिया।