भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में छुई नई ऊंचाइयां
दानिश आजाद अंसारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने यह एकमात्र कीर्तिमान नहीं रचा, बल्कि कई अन्य उपलब्धियां भी उनके नाम हैं। वह आजादी के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है। कई देशों ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मानों से नवाजा है। विशेष रूप से मुस्लिम देशों ने भी पीएम मोदी को अपार सम्मान और प्यार दिया है। भारत को विश्व गुरु बनाने और विकसित भारत के संकल्प को वो ईमानदारी से पूरा कर रहे हैं।” अंसारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास और वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयां छुई हैं। उनकी नीतियों और कार्यशैली ने भारत को एक मजबूत और समृद्ध देश के रूप में स्थापित किया है।
‘बिहार की जनता के बीच जा रहा है गलत संदेश’
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार के बयान पर दानिश आजाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव संभावित हार के डर से इस तरह के बयान दे रहे हैं। बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में राजद को नकार दिया था, और आगामी विधानसभा चुनाव में भी उनकी हार तय है। उनकी बयानबाजी से बिहार की जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है।”
‘विपक्ष दे सकारात्मक सुझाव’
दानिश आजाद ने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जो संविधान के तहत चलता है। ऐसे में इस तरह के बयानों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर सकारात्मक सुझाव दे और विकास के कार्यों में सहयोग करे।उन्होंने कहा, “विपक्ष को चाहिए कि वह भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों में सकारात्मक योगदान दे। यही देश और जनता के हित में होगा।”