scriptदर्दनाक हादसा: पिकअप और वैन में जोरदार भिड़ंत, चार महिलाओं की मौत | 4 Women Died in Pickups and Vans Accident in karauli | Patrika News
करौली

दर्दनाक हादसा: पिकअप और वैन में जोरदार भिड़ंत, चार महिलाओं की मौत

करौली-हिण्डौनसिटी मार्ग स्थित गुड़ला गांव के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गुड़ला गांव के समीप पिकअप-वैन की भिड़ंत में वैन में सवार चार महिलाओं की मौत हो गई।

करौलीJul 25, 2025 / 08:44 pm

Kamlesh Sharma

फोटो पत्रिका

करौली। करौली-हिण्डौनसिटी मार्ग स्थित गुड़ला गांव के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गुड़ला गांव के समीप पिकअप-वैन की भिड़ंत में वैन में सवार चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि हादसे में 10 जनों से अधिक घायल हो गए। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को करौली चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सालय में जांच के बाद चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक अनुभ शुभम ने बताया कि हिण्डौन के बेड़ाबनकी गांव निवासी एक परिवार के सदस्य व रिश्तेदार करौली क्षेत्र के मांची गांव में तीये की बैठक में आए थे। तीये की बैठक में शामिल होने के बाद वे वैन से बेड़ाबनकी गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आ रही पिकअप से वैन की भिड़ंत हो गई।
इस दुर्घटना में वैन में सवार चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करीब 10 जने घायल हो गए, जिनको चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे में गुड्डी (30) पत्नी विनोद, कमला (45) पत्नी रेवती निवासी बेड़ाबनकी, मछला (45) पत्नी जगदीश, और शकुंतला (60) पत्नी कजौड़ी मौके पर ही मौत हो गई।

Hindi News / Karauli / दर्दनाक हादसा: पिकअप और वैन में जोरदार भिड़ंत, चार महिलाओं की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो