script‘बेटे की शहादत का बदला शुरू, अब कलेजे को ठंडक मिल रही है’, भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद शुभम के पिता का छलका दर्द | Revenge for son's martyrdom has begun, now the heart is getting some relief, Indian Army's airstrike Shubham Dwivedi's father's pain spilled out | Patrika News
कानपुर

‘बेटे की शहादत का बदला शुरू, अब कलेजे को ठंडक मिल रही है’, भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद शुभम के पिता का छलका दर्द

‘भारत के प्रधानमंत्री और भारत की सेना हम जैसे बेटा खोने वाले पिताओं के लिए पिछले 14 दिन से क्या सोच रहे थे? उनके दिल हमारे बच्चों की शहादत से छटपटा रहे थे। शहीद शुभम के पिता ने कहा मोदी जी ने मेरे बेटे का बदला ले लिया। परिवार ने आतंक के खिलाफ इस कार्रवाई का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने जो कहा वो कर दिखाया। पढ़ें पूरी खबर।

कानपुरMay 07, 2025 / 08:38 am

Aman Pandey

India, Pakistan, Airstrike, Terrorism, Soldier, Revenge, Modi, News, PM Modi, Shubham Dwivedi, Pahalgam terror attack, Operation Sindoor, UP News, Kanpur News

भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम के पिता ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाल कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता ने कहा, पाकिस्तान पर हमारे जहाजों की भरपूर स्ट्राइक ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि हमारे बच्चों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। हमारे कलेजों को ठंडक मिलने की शुरुआत हो गई है।

संबंधित खबरें

भारत के जांबाजों ने पाकिस्तान और पीओके के नौ ठिकाने तबाह करके इंसाफ की राह पर कदम बढ़ा दिया है। हमारा परिवार ही नहीं पूरा देश उन्हें धन्यवाद कह रहा है।’ 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में आतंकियों की गोली के शिकार हुए श्याम नगर के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद यह बात कही।

 शुभम के पिता ने पीएम मोदी को कहा Thank You

भारतीय वायुसेना की पाक पर स्ट्राइक पर शुभम के पिता ने कहा आज भारत सरकार द्वारा हमारे देश की सशक्त सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविर चला रहे आतंकियों के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की गई है। आतंकी शिविर नष्ट किए गए हैं। उसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री का बारम्बार धन्यवाद अर्पित करता हूं। मरे बेटे ने जो शहादत और बलिदान दिया था आज निश्चित रूप से मोदी जी आपने बदला लिया है। मैं आपका आभारी रहूंगा आजीवन। आपने मेरे बेटे की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया। आदरणीय मोदी जी को बारम्बार धन्यवाद है।
यह भी पढ़ें

भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16, कश्मीर में हमले की कर रहा था कोशिश

‘भारत के दुश्मन कहीं भी छिपे हों, अब बचेंगे नहीं’

यह बात कहते हुए शुभम के पिता का गला रुंध गया। उन्होंने कहा- हमारे कलेजों को ठंडक मिलने की शुरुआत हो गई है। भारत की सेना अजेय है और हमें यकीन है कि पहलगाम के सारे गुनहगारों को सजा दिए बिना यह ऑपरेशन पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सुना था, जिस हमले में मेरा बेटा शहीद हुआ, उसकी योजना आतंकी मसूद अजहर ने बनाई थी। उसके बहावलपुर के ठिकाने पर हमले ने साबित किया है कि भारत के दुश्मन कहीं भी छिपे हों, अब बचेंगे नहीं। बेटे के जाने का दुख हमेशा रहेगा लेकिन आज यह संबल बंधा है कि उसके कातिलों को खौफनाक सजा मिल रही है।

Hindi News / Kanpur / ‘बेटे की शहादत का बदला शुरू, अब कलेजे को ठंडक मिल रही है’, भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद शुभम के पिता का छलका दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो