भारत के जांबाजों ने पाकिस्तान और पीओके के नौ ठिकाने तबाह करके इंसाफ की राह पर कदम बढ़ा दिया है। हमारा परिवार ही नहीं पूरा देश उन्हें धन्यवाद कह रहा है।’ 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में आतंकियों की गोली के शिकार हुए श्याम नगर के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद यह बात कही।
शुभम के पिता ने पीएम मोदी को कहा Thank You
भारतीय वायुसेना की पाक पर स्ट्राइक पर शुभम के पिता ने कहा आज भारत सरकार द्वारा हमारे देश की सशक्त सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविर चला रहे आतंकियों के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की गई है। आतंकी शिविर नष्ट किए गए हैं। उसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री का बारम्बार धन्यवाद अर्पित करता हूं। मरे बेटे ने जो शहादत और बलिदान दिया था आज निश्चित रूप से मोदी जी आपने बदला लिया है। मैं आपका आभारी रहूंगा आजीवन। आपने मेरे बेटे की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया। आदरणीय मोदी जी को बारम्बार धन्यवाद है। ‘भारत के दुश्मन कहीं भी छिपे हों, अब बचेंगे नहीं’
यह बात कहते हुए शुभम के पिता का गला रुंध गया। उन्होंने कहा- हमारे कलेजों को ठंडक मिलने की शुरुआत हो गई है। भारत की सेना अजेय है और हमें यकीन है कि पहलगाम के सारे गुनहगारों को सजा दिए बिना यह ऑपरेशन पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सुना था, जिस हमले में मेरा बेटा शहीद हुआ, उसकी योजना आतंकी मसूद अजहर ने बनाई थी। उसके बहावलपुर के ठिकाने पर हमले ने साबित किया है कि भारत के दुश्मन कहीं भी छिपे हों, अब बचेंगे नहीं। बेटे के जाने का दुख हमेशा रहेगा लेकिन आज यह संबल बंधा है कि उसके कातिलों को खौफनाक सजा मिल रही है।