scriptयोगी सरकार के मंत्री का पुलिस के खिलाफ धरना: डीएम-एसपी के मौके पर पहुंचे, देर रात समाप्त हुआ धरना | Minister staged a sit-in protest at police station, DM SP reached spot, Dharna ends | Patrika News
कानपुर

योगी सरकार के मंत्री का पुलिस के खिलाफ धरना: डीएम-एसपी के मौके पर पहुंचे, देर रात समाप्त हुआ धरना

Yogi Government Minister staged a sit-in protest at police station कानपुर देहात में योगी शासन में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने थाने में धरना प्रदर्शन दिया। क्रॉस मुकदमा दर्ज होने से वह नाराज थी। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

कानपुरJul 25, 2025 / 07:57 am

Narendra Awasthi

Yogi Government Minister staged a sit-in protest at police station कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठ गई। वह पार्टी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज थी। धरने की बात सुनते प्रशासनिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार्यकर्ता नारेबाजी सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री प्रतिभा शुक्ला से बातचीत की। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। इस दौरान भी तनाव की स्थिति बनी रही। देर रात धरना खत्म होने के बाद प्रतिभा शुक्ला ने कहा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच के बाद मुकदमा खत्म करने का आश्वासन दिया गया है‌। एसपी ने बताया कि निष्पक्ष जांच होगी। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। ‌

अकबरपुर थाने में धरने पर बैठी राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर थाना में उस समय माहौल समय गर्म हो गया। जब महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को धरना देने पहुंच गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने पूछा किसके दबाव में यह मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर सतीश सिंह को हटाने की मांग की गई।

क्षेत्राधिकारी से बात नहीं बनी

धरने की बात सुन क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रतिभा शुक्ला से बातचीत की। धरना समाप्त करने को कहा। लेकिन उनकी बातों का असर मंत्री प्रतिभा शुक्ला पर नहीं पड़ा। उन्होंने डीएम और एसपी को बुलाने की मांग की।

एसपी-डीएम पहुंचे मौके पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह और एसपी अरविंद मिश्रा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने धरने पर बैठी प्रतिभा शुक्ला से बातचीत की। योगी सरकार के मंत्री की मुख्य भागों में इंस्पेक्टर सतीश सिंह को हटाने, मुकदमा खत्म करना शामिल था। बीवझदंज देर रात 10 बजे धरना समाप्त कर दिया गया।

क्या कहती हैं प्रतिभा शुक्ला

इस संबंध में प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच सीओ को दी गई है। इंस्पेक्टर को भी हटाने का आश्वासन दिया गया है। एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया कि बातचीत हुई है। मामले की जांच सीओ को दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष से जांच होगी।

क्या है मामला?

कानपुर देहात के बदलापुर पुलिस लाइन के निकट सड़क बनाई जा रही थी। जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। स्थानीय सभासद शमशाद खान ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौके पर पहुंच गई और उन्होंने सभासद से बातचीत की। निर्माण का शुरू कर दिया। इस दौरान सभासद शमशाद खान और हाजी अबरार के बीच बहस शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने लिखित शिकायती पत्र मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही।

राज्य मंत्री के समर्थकों पर क्रॉस मुकदमा

ठेकेदार की तहरीर पर सभासद शमशाद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को उस समय माहौल खराब हो गया। जब बाबूलाल गौतम पुत्र मंगली प्रसाद निवासी मदारपुर तस्दुक अली निवासी ने थाना में तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जो राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के समर्थक से हैं। इनमें असलम, युसूफ, अबरार, यासीन और शिव पांडे शामिल है। क्रॉस मुकदमा से राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला नाराज हो गई। जिसे खत्म करने और अन्य मांगों को लेकर आदि को लेकर करना प्रदर्शन किया गया था।

Hindi News / Kanpur / योगी सरकार के मंत्री का पुलिस के खिलाफ धरना: डीएम-एसपी के मौके पर पहुंचे, देर रात समाप्त हुआ धरना

ट्रेंडिंग वीडियो