scriptलिव-इन में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत: सैयारा फिल्म से मिलती जुलती स्क्रिप्ट, प्रेमी के साथ रहते हुए पति से नजदीकी | Suspicious death of young man living in live-in relationship | Patrika News
कानपुर

लिव-इन में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत: सैयारा फिल्म से मिलती जुलती स्क्रिप्ट, प्रेमी के साथ रहते हुए पति से नजदीकी

Suspicious death of young man living in live-in relationship कानपुर में लाइव इन में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता ने बताया कि पैसे मिलने बंद होने के बाद महिला ने उनके बेटे की हत्या कर दी। पुलिस जांच कर रही है।

कानपुरJul 24, 2025 / 06:56 pm

Narendra Awasthi

Suspicious death young man living in live-in relationship कानपुर में लिव-इन में रह रहे युवक की कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने देखा कि कमरा अंदर से बंद था। पड़ोसियों के सामने ही अंदर से महिला ने दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए। युवक का शव बेड पर पड़ा था। महिला ने बताया कि उसने आत्महत्या की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।‌ जांच की जा रही है। घटना रावतपुर थाना क्षेत्र की है।

संबंधित खबरें

महिला की मौजूदगी में युवक की संदिग्ध मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काकादेव स्थित हॉस्टल में अचानक रोने की आवाज आने लगी। आवाज सुनकर कमरे के बाहर पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो गुनगुन (लिव-इन में रहने वाली महिला) कहने लगी चाबी नहीं मिल रही है। थोड़ी देर बाद गुनगुन ने दरवाजा खोला। अंदर 24 वर्षीय लखन पुत्र अर्जुन शुक्ला का शव पड़ा था। गुनगुन ने बताया कि लखन ने आत्महत्या कर ली है। पड़ोसियों के पूछने पर की दोनों जब एक ही कमरे में थे तो लखन ने फांसी कैसे लगा ली? इसका गुनगुन के पास कोई जवाब नहीं था।

क्या कहते हैं पड़ोसी?

लखन शुक्ला के पड़ोसी ने बताया कि दोनों “सैयारा’ फिल्म देखने के लिए गए थे। वहां से वापस लौटने के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बताया जाता है लखन के साथ रहते हुए भी गुनगुन का अपने पति से संपर्क था। जिससे फोन पर बातचीत होती थी। ‘सैयारा’ फिल्म की स्टोरी गुनगुन और लखन की कहानी से मेल खाती थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कमरे के अंदर टूटी चूड़ी और एक टैबलेट का रैपर भी मिला।

पैसा मिलना बंद होने पर कर दी हत्या

मृतक के पिता अर्जुन शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा लखन उनके कार्य में सहयोग करता था। जिससे अच्छी कमाई होती थी। गुनगुन से संपर्क में आने के बाद वह दुकान की कमाई उस पर खर्च करने लगा। घर से भी करीब 7 लाख के जेवर लेकर भाग गया और काका देव चौराहा पास किराए के हॉस्टल में रहने लगा। गुनगुन लखन से उम्र में करीब 12 साल बड़ी थी। उनके बेटे से जब पैसे आने बंद हो गए तो उसने हत्या करके कर दी। अर्जुन ने थाना में तहरीर देकर गुनगुन खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या कहती है रावतपुर पुलिस?

घटना की जानकारी रावतपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Kanpur / लिव-इन में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत: सैयारा फिल्म से मिलती जुलती स्क्रिप्ट, प्रेमी के साथ रहते हुए पति से नजदीकी

ट्रेंडिंग वीडियो