ढाई साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
चकेरी की महिला मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर तैनात है। महिला डॉक्टर के मुताबिक, करीब ढाई साल पहले उसकी मुलाकात बुलंदशहर के अर्थों में तैनात एक डॉक्टर से हुई थी। आरोप है कि डॉक्टर ने खुद को अविवाहित बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया। दो साल पहले आरोपी ने पढ़ाई के संबंध में बातचीत करने के बहाने कमरे में बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध जताया तो आरोपी ने शादी का प्रस्ताव दिया। कुछ समय बीतने के बाद पीड़िता ने शादी करने को कहा तो आरोपी ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। अक्सर सबके सामने बेइज्जती करने लगा। कभी-कभी तो धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल देता था।
शादी का दबाव बनाने पर किया नंबर ब्लॉक
पीड़िता ने बताया कि जब उसने दबाव तो आरोपी डॉक्टर ने अपने माता-पिता के कहने पर नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद कानपुर से भागकर अपने घर बुलंदशहर पहुंच गया। पीड़िता के मुताबिक, घटना के बाद से वह डिप्रेशन में है। उसने मामले की शिकायत चकेरी थाने में की है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पत्नी पर की पेशाब, पीटकर निकाला
दूसरी घटना भी चकेरी क्षेत्र की है। एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसका शारीरिक व मानसिक किया। पति उसके ऊपर पेशाब तक कर देता था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बेटी पैदा होने पर महिला का उत्पीड़न
पीड़िता के मुताबिक उसका विवाह 19 फरवरी 2022 को कानपुर देहात निवासी युवक के साथ हुआ था। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद पति समेत सास, ससुर, ननद व ननदोई समेत परिवार के अन्य सदस्य दहेज में पांच लाख रुपये लाने की मांग करने लगे। पति शराब का लती है जिसके चलते वह सारे जेवरात बेचकर जुए में रुपये उड़ा दिए। बेटी पैदा होने के बाद ससुरालीजन ताना मारने लगे। आरोप है कि पति नशे की हालत में मारपीट करता था। आरोपियों ने 14 अगस्त 2024 को उसे और बेटी को घर से निकाल दिया। वह मायके में रह रही है।