शादी समारोह में जा रहे थे माता-पिता और मासूम
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भदारा निवासी राममूर्ति अपनी पत्नी चांदनी वर्मा और सात माह की पुत्री सौम्या को रविवार दोपहर 3:30 बजे बाइक पर लेकर न्यूरिया थाना क्षेत्र के जोहना पुरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर असम चौराहे के पास अचानक एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चांदनी और सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राममूर्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो साल पहले हुई थी शादी, मासूम की भी जान गई
हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे सुनगढ़ी इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय और कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने स्थिति का जायजा लिया। मृतका चांदनी की शादी राममूर्ति से दो वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी बेटी सौम्या अभी सिर्फ सात माह की थी। हादसे के समय तीनों शादी समारोह में खुशी-खुशी जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ट्रक ने परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया।