CG News: कालाबाजारी भी धड़ल्ले से हो रही
तहसीलदार सुरेंद्र उर्वसा व कच्चे चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने किसानों को भरोसा दिलाया। जिसके बाद
चक्काजाम समाप्त किया गया। किसानों ने कहा कि सात दिनों में अगर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो दोबारा चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी।
प्रदेश में पिछले कुछ सालों से सरकारी स्तर पर किसानों को बंटने वाले खाद और धान बीज की सप्लाई समय पर नहीं होने से किसानों को दिक्कत होती है। खाद-बीज का वितरण सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से होता है। प्रयाप्त मात्र में खाद बीज की सप्लाई नहीं किया जा रहा है जिसके कारण परेशानी हो रही हैं। वहीं इसकी कालाबाजारी भी धड़ल्ले से होती है।
वितरण केंद्रों तक खाद कम मात्रा में पहुंचने से खाद वितरण कर रहे जिमेदार कर्मचारी, अधिकारी, समिति के पदाधिकारी चुनिंदा लोगों को खाद-बीज देकर धांधली करते हैं। बरसते बारिश में बड़े संख्या में किसान रिंग कोर्ट व छाता लेकर प्रदर्शन में पहुंचे। चक्काम की वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। भानुप्रतापपुर आ रहे व दल्ली राजहरा तरफ जा रहे यात्रियों को बड़ी परेशानियों का समान करना पड़ा। प्रशासन मौके पर पहुंची जिसके बाद चक्काजाम समाप्ता किया गया।
खाद बीज की समस्या को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
प्रदेश में किसानों के खाद, बीज, कीटनाशक की समस्या को लेकर शिवसेना ने आंदोलन प्रारंभ किया है। जिला कांकेर द्वारा खाद, बीज, कीटनाशक, की समस्या को लेकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। महेश दुबे ने कहा पूरे प्रदेश में किसानों को उचित मात्रा में सहकारी समितियां के माध्यम से खाद बीज कीटनाशक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
किसान किसानी हेतु खुले बाजार से खाद, बीज, कीटनाशक खरीद कर शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग किया है कि प्रदेश के समस्त किसान सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराए जिससे किसान सहकारी समितियों से खाद, बीज, कीटनाशक लेकर सही समय पर कृषि कर सके और शोषण से बच सके। प्रदेश के अंदर किसानों को उचित मात्रा में सहकारी समिति के माध्यम से खाद बीज कीटनाशक नहीं मिल पा रहा है।
सेठ साहूकारों को लाभ पहुंचाने व अन्नदाता किसानों के साथ छलावा करने का
भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है। किसान पिछले 20 से 25 दिनों से लगातार समिति का चक्कर काट रहे हैं किंतु प्रत्येक दिन आज कल कहकर वापस भेज दिया जा रहा है जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है। 8 दिनों के भीतर किसानों को समितियां से खाद, बीज, कीटनाशक नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश वासुदेव दुबे, संत पटेल, शुभम यादव, रूपेश नाग, पवन शर्मा, सेवा शर्मा आदि उपस्थित थे।
गोदाम में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं
CG News: किसानों की मांग है कि अभी किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता है लेकिन गोदाम में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। गोदाम में डीएपी समय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए। डीएपी खाद वितरण में पारदर्शी तरीका अपना कर सभी किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराया जाए जिससे आसानी से खेती किसानी कर सके। किसानों का समय खेत से ज्यादा समिति के सामने चक्कर काटने में बीत रहा है।