भारत-पाक तनाव के बीच अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए जोधपुर से दिल्ली तक सोमवार को एक दिन के लिए वन्दे भारत सुपरफास्ट सेमी हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया। नागर विमानन मंत्रालय के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के बाद स्पेशल ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग व्यवस्था शुरू की गई।
निर्धारित समय पर लोको पायलट गिरधारीलाल मीना व सहायक लोको पायलट रामकरण ट्रेन को लेकर रवाना हुए। शॉर्ट नोटिस पर बुकिंग चालू होने से वन्दे भारत स्पेशल ट्रेन संचालन का ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया। जोधपुर से दिल्ली करीब 120 लोगों ने बुकिंग करवाई।
आशानुरूप यात्री नहीं आए
गाड़ी संख्या 04815 जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार को जोधपुर से दोपहर 2.50 बजे रवाना हुई। इसका इसी दिन रात 11.55 बजे दिल्ली पहुंची। ट्रेन में दो पॉवरकार सहित 16 कोच थे। ट्रेन में जनरल टिकट और बिना किसी रिजर्वेशन के यात्रा की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में सफर में आशानुरूप यात्री नहीं आए।
यह वीडियो भी देखें
डीआरएम ने एक्स पर दी जानकारी
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा कर बताया कि नियमित ट्रेनों में जयपुर-दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों के अतिरिक्त यातायात और उनकी सुविधा के मद्दनेजर नागर विमानन मंत्रालय के अनुरोध पर बोर्ड की ओर से जोधपुर से दिल्ली के लिए एकतरफा वन्दे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया।
9 स्टेशनों पर ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि एकतरफा ट्रेन ने मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव किया।