scriptभाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, पाकिस्तान भारत के हमलों से घबराया और गिड़गिड़ाया | Patrika News
जोधपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, पाकिस्तान भारत के हमलों से घबराया और गिड़गिड़ाया

पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था : राठौड़

जोधपुरMay 13, 2025 / 01:34 pm

Saurabh Purohit

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पैदा किया, आतंकवाद को प्रशिक्षण दिया और निर्दोष नागरिकों को मारा है । इसलिए पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान से आतंकवाद को मिटाने के लिए सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार सुबह जोधपुर के राइकाबाग स्टेशन पर पहुंचे। वे यहां से फलौदी के लिए रवाना हुए। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा​ कि पाकिस्तान भारत के हमलों से घबराया और गिड़गिड़ाया। पाकिस्तान ने सेना से रिक्वेस्ट की कि हम बात करना चाहते हैं और सीज फायर का निर्णय लिया। उसके बाद भी पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ा उसका भी सेना ने माकूल जवाब दिया।

संबंधित खबरें

सीमांत क्षेत्रों में जाकर नेता कर रहे सार-संभाल

अब हमारे नेता सीमांत क्षेत्रों में जा रहे हैं और सार संभल लेने के साथ ही चर्चा भी करेंगे कि आगे भी किसी प्रकार की गतिविधि हो तो किस प्रकार से सावधान रहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के दिए गए संदेश ‘की या तो पानी बहेगा या खून बहेगा’ पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि या तो खून बहेगा या फिर पानी बहेगा़ क्योंकि पाकिस्तान को जाने वाला पानी हमने क्लोजर लेना शुरू कर दिया है। रोक दिया है। पाकिस्तान के लिए यह जीवन रेखा है । इसलिए पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि अगर पानी चाहिए तो खून रोकना पड़ेगा, अगर खून बहाओगे तो पानी नहीं मिलेगा।
कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए

उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर कांग्रेस को पता नहीं कैसे राजनीति करनी सूजी है । कांग्रेस ने पहले भी इसी कारण मार खाई है और अब फिर सेना के साहस को लेकर कांग्रेस के नेता गलत बयान दे रहे हैं जो की ठीक बात नहीं है। सेना पर गर्व करना चाहिए। इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए।
रेलवे स्टेशन पर किया गया स्वागत

जयपुर से जोधपुर पहुंचे राठौड़ का राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के साथ जोधपुर पहुंचे राठौड़ का स्वागत भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया, पूर्व महापौर राजेंद्र कुमार गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र बोराणा, जगदीश धानदिया और देहात अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Jodhpur / भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, पाकिस्तान भारत के हमलों से घबराया और गिड़गिड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो