scriptपैंथर काे रेस्क्यू करने जोधपुर से देर रात को रवाना हुई टीम | The team left for Jodhpur late at night to rescue the panther | Patrika News
जोधपुर

पैंथर काे रेस्क्यू करने जोधपुर से देर रात को रवाना हुई टीम

कल्याणपुर उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत रोड़वा कला में सोमवार शाम 6 बजे पैंथर दिखाई देने से लोगों मे दहशत का माहौल

जोधपुरMay 12, 2025 / 11:03 pm

Saurabh Purohit

जोधपुर. कल्याणपुर उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत रोड़वा कला में सोमवार शाम 6 बजे पैंथर दिखाई देने से लोगों मे दहशत का माहौल है। बालोतरा की टीम के बार-बार प्रयास करने के बाद भी पैंथर काे रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
इसके बाद जोधपुर की रेस्क्यू टीम से संपर्क किया गया। देर रात को करीब 11 बजे जोधपुर से पैंथर काे रेस्क्यू करने के लिए टीम रवाना हुई। दरअसल, ग्राम पांचायत रोडवा कलां में पैंथर आने और लोगों पर जानलेवा हमला करने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
बताया जा रहा है कि पैंथर ने दो लोगों को घायल किया। इसमें से एक को पेर पर पंजा व दूसरे के हाथ पर पैंथर ने हमला किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मण्डली पुलिस मौके पर पहुंची।
इधर, वन विभाग की टीम सिवाना व बालोतरा से भी पहुंची, लेकिन टीम के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण जोधपुर वन विभाग की रेस्क्यू टीम से संपर्क किया गया। उसके बाद जोधपुर से सहायक वनपाल गणपत सिंह और वन रक्षक राजूसिंह को यहां से रवाना किया गया।

Hindi News / Jodhpur / पैंथर काे रेस्क्यू करने जोधपुर से देर रात को रवाना हुई टीम

ट्रेंडिंग वीडियो