इसके बाद जोधपुर की रेस्क्यू टीम से संपर्क किया गया। देर रात को करीब 11 बजे जोधपुर से पैंथर काे रेस्क्यू करने के लिए टीम रवाना हुई। दरअसल, ग्राम पांचायत रोडवा कलां में पैंथर आने और लोगों पर जानलेवा हमला करने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
बताया जा रहा है कि पैंथर ने दो लोगों को घायल किया। इसमें से एक को पेर पर पंजा व दूसरे के हाथ पर पैंथर ने हमला किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मण्डली पुलिस मौके पर पहुंची।
इधर, वन विभाग की टीम सिवाना व बालोतरा से भी पहुंची, लेकिन टीम के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण जोधपुर वन विभाग की रेस्क्यू टीम से संपर्क किया गया। उसके बाद जोधपुर से सहायक वनपाल गणपत सिंह और वन रक्षक राजूसिंह को यहां से रवाना किया गया।