scriptBlackout in Rajasthan: राजस्थान के इन शहरों में आज रात इस वक्त होगा ब्लैक आउट, अभी-अभी सामने आई बड़ी जानकारी | There will be a blackout in these cities of Rajasthan tonight at this time | Patrika News
जोधपुर

Blackout in Rajasthan: राजस्थान के इन शहरों में आज रात इस वक्त होगा ब्लैक आउट, अभी-अभी सामने आई बड़ी जानकारी

Blackout in Rajasthan: भारत ने मंगलवार देर रात पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच आज रात राजस्थान के कई शहरों में ब्लैक आउट किया जाएगा।

जोधपुरMay 07, 2025 / 05:05 pm

Rakesh Mishra

Blackout in Rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच देश के साथ ही आज राजस्थान के 28 स्थानों पर ब्लैक आउट की कार्रवाई भी होगी। ऐसे में सायरन बजते ही संबंधित क्षेत्र के सभी निवासियों को अपने स्तर पर सभी प्रकाश स्रोतों को बंद करना होगा। वहीं ब्लैकआउट का सायरन बजते ही सभी दुकानें, बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, घर, सभी तरह के वाहनों की लाइटें बंद करनी होंगी। इस बीच राजस्थान के 6 शहरों में ब्लैक आउट का समय जारी कर दिया गया है।

यह रहेगा समय

बाड़मेर– रात 8 से 8.15 बजे तक
जैसलमेर – रात 8.30 से 8.45 तक
जालोर – रात 9.30 से 9.45 तक
जोधपुर – रात 10 से 10.15 तक
पाली – रात 10.30 से 10.45 तक
सिरोही – रात 11.15 से 11.30 तक
यह वीडियो भी देखें

कलक्टर ने की आमजन से अपील

वहीं कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों और विभागीय अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस अभ्यास में अपनी जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और जिले को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सशक्त बनाने में योगदान दें।
यह भी पढ़ें

अलर्ट सायरन और ब्लैक आउट के बीच बड़ा फैसला, रात होते ही बाजारों में छा जाएगा सन्नाटा ! जानिए बड़ी वजह

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं अपितु सभी लोग इस अभ्यास को आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी सीखने के अवसर के रूप में उपयोग करें। हालांकि ब्लैक आउट के समय में परिवर्तन होने की भी संभावना है।

Hindi News / Jodhpur / Blackout in Rajasthan: राजस्थान के इन शहरों में आज रात इस वक्त होगा ब्लैक आउट, अभी-अभी सामने आई बड़ी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो