scriptक्लोजर खत्म, हरिके बैराज के गेट खोले…18 तक जोधपुर पहुंचेगा पानी | Patrika News
जोधपुर

क्लोजर खत्म, हरिके बैराज के गेट खोले…18 तक जोधपुर पहुंचेगा पानी

क्लोजर खत्म, हरिके बैराज के गेट खोले…18 तक जोधपुर पहुंचेगा पानी

जोधपुरMay 12, 2025 / 05:15 pm

Saurabh Purohit

जोधपुर. भारत-पाक के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में उपजे तनाव के बाद क्लोजर रविवार को खत्म कर दिया। हरिके बैराज का गेट खोल दिए गए। पहले दिन 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पीएचईडी परियोजना के अधिकारियों के अनुसार अब धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाएगा। नहर में छोड़ा गया पानी 18 मई तक कायलाना और तखतसागर में पहुंचेगा। इस बीच डिग्गियों में भरे हुए पानी से आपूर्ति की जाएगी।
दरअसल, भारत-पाक तनाव के चलते नहरबंदी को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को कहा था। उसके बाद राजस्थान सरकार ने पंजाब सरकार से बात करके नहरबंदी को खत्म करने के लिए कहा। उसी के आधार पर इस बार 16 दिन पहले नहरबंदी को खत्म करके बैराज के गेट खोले गए है। जोधपुर लिफ्ट कैनाल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह ने बताया कि दोनों ही सरकारों के निर्णय के बाद आइजीएनपी और इरीगेशन के उच्चाधिकारियों ने नहरबंदी को स्थगित करने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उसमें निर्णय किया गया कि रविवार को नहरबंदी खत्म करके बैराज के गेट खोल दिए जाएंगे।

Hindi News / Jodhpur / क्लोजर खत्म, हरिके बैराज के गेट खोले…18 तक जोधपुर पहुंचेगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो