scriptराजस्थान के इन 15 बांधों की बढ़ाई सुरक्षा, सबसे ज्यादा फोकस पर राणा प्रताप सागर बांध; जानें क्यों? | Security of 15 dams of Rajasthan increased most focus on Rana Pratap Sagar Dam | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन 15 बांधों की बढ़ाई सुरक्षा, सबसे ज्यादा फोकस पर राणा प्रताप सागर बांध; जानें क्यों?

विदेश सचिव विक्रम मिसरी के बांधों की सुरक्षा को लेकर दिए बयान के बाद राजस्थान के 15 बांधों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जयपुरMay 10, 2025 / 09:40 am

Lokendra Sainger

rana sagar dam

राणा प्रताप सागर

India-PAK Conflict: विदेश सचिव विक्रम मिसरी के बांधों की सुरक्षा को लेकर दिए गए बयान के बाद राजस्थान के बांधों की सुरक्षा बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसमें मुख्य रूप से 15 बड़े बांध व कैनाल को चिन्हित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। विशेष रूप से राणा प्रताप सागर बांध है, जिसके नजदीक परमाणु बिजलीघर भी है। इसी से जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज जुड़ा हुआ है।
भारत सरकार ने भी रावतभाटा और कोटा को श्रेणी एक में रखा है। जल संसाधन विभाग अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करना शुरू कर दिया है। यहां स्थानीय पुलिसकर्मियों की भी नियमित गश्त रहेगी। विभाग ने सरकार को इन बांधों की सूची सेना को भी सौंपने की जरूरत जताई है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता पहुंच सके। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भी मुख्यमंत्री को बांधों की सुरक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।

ऐसे होगी सुरक्षा

स्थानीय पुलिस की गश्त शुरू होगी।

विभाग के कर्मचारियों की टीम राउंड द क्लॉक निगरानी करेगी।

संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को देंगे।

सीसीटीवी कैमरों से चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है। जहां कैमरे नहीं, वहां लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान बॉर्डर पर तनाव के बीच MLA रविंद्र भाटी और उनके पिता ने लिया बड़ा निर्णय, बोले- ‘राष्ट्र सर्वोपरि’

इन 15 बांधों की बढ़ाई सुरक्षा

राणा प्रताप सागर, कोटा बैराज, जवाहर सागर बांध, जवाई, बीसलपुर, गलवा, टोरडी सागर, माही, सोम कमलाअंबा, जाखम, जयसमंद, राजसमंद, मेजा, पार्वती, छापरवाडा बांध। इसके अलावा इंदिरा गांधी नहर और गंग कैनाल सिस्टम।

CCTV कैमरों से 24 घंटे निगरानी- मंत्री

पन्द्रह बांध चिन्हित करके वहां सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। स्थानीय पुलिस की भी नियमित गश्त होगी। सीसीटीवी कैमरों से चौबीस घंटे निगरानी करने के लिए निर्देशित कर दिया है।
सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन 15 बांधों की बढ़ाई सुरक्षा, सबसे ज्यादा फोकस पर राणा प्रताप सागर बांध; जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो