scriptMadan Dilawar: स्वच्छ भारत मिशन में दिखी लापरवाही, भड़के मंत्री मदन दिलावर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर को हटाने के निर्देश | Negligence seen in Swachh Bharat Mission, Minister Madan Dilawar gave instructions to remove the block coordinator | Patrika News
जोधपुर

Madan Dilawar: स्वच्छ भारत मिशन में दिखी लापरवाही, भड़के मंत्री मदन दिलावर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर को हटाने के निर्देश

पंचायती राज मंत्री ने सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी, संबंधित फर्म पर कार्रवाई और अब तक के भुगतान वसूल करने के दिए निर्देश

जोधपुरMay 12, 2025 / 08:48 pm

Rakesh Mishra

Madan Dilawar

पत्रिका फोटो

पंचायती राज व फलोदी जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को राजस्थान के लोहावट पंचायत समिति मुख्यालय तथा लोहावट व फलोदी समिति क्षेत्र की गई ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर मंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए लोहावट पंचायत समिति में स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर को हटाने के निर्देश दिए।
पंचायती राज व जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने लोहावट पंचायत समिति मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत भीकमकोर, छीला, पल्ली तथा फलोदी की लोर्डिया पंचायतों का निरीक्षण कर स्वच्छता के बारे में जानकारी ली। इसमें पंचायतीराज विभाग की ओर से निर्धारित मापदण्डों के अनुसार घर-घर कचरा संग्रहण, सामुदायिक स्थानों की साफ-सफाई तथा ग्राम पंचायत भीकमकोर, छीला, पल्ली, लोर्डिया के ग्राम पंचायत भवन की साफ-सफाई सही नहीं पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई।
वहीं संबंधित ग्राम पंचायत के प्रशासक/सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल स्वच्छता संबंधित कार्य पूर्ण कर विकास अधिकारी के माध्यम से पालना रिपोर्ट उच्च स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अजय, एसडीएम पूनमचन्द, एसीइओ फलोदी गौतमराम चौधरी, विकास अधिकारी फलोदी ललित गर्ग, विकास अधिकारी लोहावट नारायण सुंथार, नायब तहसीलदार पीयुष गर्ग, भाजपा नेता माधुसिंह देवड़ा भी मौजूद रहे।

फर्म के विरुद्ध करें अनुशासनात्मक कार्रवाई

मंत्री दिलावर ने निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी फलोदी को निर्देश देते हुए कहा कि इन ग्राम पंचायतों के प्रशासक/सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं स्वच्छता संबंधित कार्य करने वाली फर्म के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए तथा आज तक स्वच्छता कार्य पर किए गए भुगतान की वसूली की जाए और जांच पूर्ण होने तक आगामी भुगतान नहीं किए जाए।

कॉर्डिनेटर नहीं दे पाया जवाब

मंत्री दिलावर ने लोहावट में पंचायत समिति के निरीक्षण करने के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कॉर्डिनेटर से स्वच्छता संबंधी जानकारी ली, लेकिन पूर्ण रुप से वह जानकारी नहीं दे पाया। इस पर मंत्री ने उसको हटाने के निर्देश दिए।
यह वीडियो भी देखें

समिति परिसर में उगी मिली खरपतवार

लोहावट पंचायत समिति मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर में जगह-जगह उगे हुए खरपतवार के पौधों को हटाने के निर्देश के विकास अधिकारी को निर्देश दिए। मंत्री ने यहां पर बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया व नियमित रुप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

यह भी दिए निर्देश

पंचायती राज मंत्री दिलावर ने कहा कि विकास अधिकारियों को आगामी सात दिनों में सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी कार्य निर्धारित मानक अनुसार किए जाने हैं। पंचायतीराज विभाग की ओर से एफएफसी में इस कार्य के लिए जो ग्रांट जारी की जा रही। उसका सदुपयोग किया जाए, तो गांवों को सम्पूर्ण स्वच्छ व सुन्दर बनाया जा सकता है।

Hindi News / Jodhpur / Madan Dilawar: स्वच्छ भारत मिशन में दिखी लापरवाही, भड़के मंत्री मदन दिलावर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर को हटाने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो