scriptदो आरा मशीन व 45 टन खेजडी की लकडी जब्त | Patrika News
जोधपुर

दो आरा मशीन व 45 टन खेजडी की लकडी जब्त

जोधपुर. बिना लाइसेंस आरा मशीन चला खेजड़ी, रोहिडा सहित अन्य प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी काटे जाने की सूचना पर वन विभाग प्रादेशिक वन मंडल की टीम ने पीपाड़ रेलवे लाइन के पास संचालित एक फैक्ट्री पर दबिश दी। टीम ने दो अवैध आरा मशीन, 45 टन खेजड़ी, रोहिडा सहित अन्य प्रतिबंधित लकड़ी सहित अन्य सामान […]

जोधपुरMay 16, 2025 / 09:15 pm

Saurabh Purohit

जोधपुर. बिना लाइसेंस आरा मशीन चला खेजड़ी, रोहिडा सहित अन्य प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी काटे जाने की सूचना पर वन विभाग प्रादेशिक वन मंडल की टीम ने पीपाड़ रेलवे लाइन के पास संचालित एक फैक्ट्री पर दबिश दी। टीम ने दो अवैध आरा मशीन, 45 टन खेजड़ी, रोहिडा सहित अन्य प्रतिबंधित लकड़ी सहित अन्य सामान जब्त कर मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। 
उपवन संरक्षक (डीएफओ) मोहित गुप्ता का कहना है कि पीपाड़ बोयल रोड रेलवे लाइन के पास स्थित एक प्लॉट पर 14 मई शाम को दबिश दी गई। सहायक वन संरक्षक शिवप्रकाश विश्नोई, क्षेत्रीय वन अधिकारी बिलाडा संगीता विश्नोई सहित टीम को 36 बाई 39 इंच की दो आरा मशीन चलती मिली। टीम ने दोनों आरा मशीन, प्रतिबंधित खेजड़ी, रोहिडा सहित कुल करीब 45 टन लकड़ी विभाग ने कब्जे में ली। इस लकड़ी की कीमत करीब साढे़ 4 लाख रूपए है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री संचालक सहित दो लोगों पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि अवैध आरा मशीनें व वन अपराध करने वालों के खिलाफ विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / दो आरा मशीन व 45 टन खेजडी की लकडी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो