scriptविवादित बयानों के बाद किरकिरी झेल रही भाजपा अब लेगी मंत्रियों-विधायकों की स्पीकिंग क्लास | MP BJP Speaking Classes For Ministers MLAS training to what how much say | Patrika News
भोपाल

विवादित बयानों के बाद किरकिरी झेल रही भाजपा अब लेगी मंत्रियों-विधायकों की स्पीकिंग क्लास

MP BJP: मध्य प्रदेश भाजपा में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के विवादास्पद बयानों के बाद भाजपा सख्त, लिया बडा फैसला, अब मंत्रियों, विधायकों, उच्च पदों पर बैठे नेताओं को दी जाएगी स्पीकिंग क्लास, सीखेंगे कब, कहां और कितना बोलें?

भोपालMay 17, 2025 / 02:01 pm

Sanjana Kumar

MP BJP

MP BJP Speaking Class for ministers mla after controversial statements

MP BJP: ऑपरेशन सिंदूर की आइकॉन कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के कारण हाशिए पर आई भाजपा ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। पार्टी अब अपने मंत्रियों और विधायकों को ट्रेनिंग देगी, ताकि वे सीख सकें कि उन्हें कब, कितना और क्या बोलना चाहिए।
कहना होगा कि मंत्री विजय शाह के बाद डिप्टी सीएम और फिर भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान के बाद भाजपा के इस फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए।

मंच पर बोलने का भाजपा का ये स्पीकिंग कोर्स

मध्य प्रदेश भाजपा में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के विवादास्पद बयानों के बाद भाजपा ने निर्णय लेते हुए मंच पर बोलने का ये स्पीकिंग कोर्स शुरू किया है। इसके लिए भाजपा के तमाम बड़े नेता बकायदा एक सेंटर पर बोलना सीखने की ट्रेनिंग लेंगे। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा का ये कोर्स जून से शुरू किया जाएगा।

मंत्री सीखेंगे कब क्या बोलें… जो बोलें साफ-सुथरा बोलें

बताया जा रहा है कि इस तरह के कोर्स के तहत भाजपा की तैयारी है कि भाजपा के उच्च पदों पर विराजे नेता भविष्य में जब भी बोलें तो साफ-सुथरा बोलें। जिस तरह विधानसभा सत्र से पहले भाजपा अपने विधायक दल की बैठक में तय कर लेती है कि विधान सभा में सरकार का पक्ष कैसे रखना है, कैसे विपक्ष को घेरना है, बयानबाजी ऐसी हो कि सरकार या पार्टी पर कोई आंच ना आए। जिस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है कि उन्हें हर मुद्दे पर बोलने से सार्वजनिक बयानबाजी से रोकने के गुण सिखाता है, ठीक उसी तर्ज पर भाजपा भी अपने बड़बोले नेताओं की क्लास लगाएगी और उन्हें बोलना सिखाएगी।
भाजाप के इस कोर्स की ट्रेनिंग में राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रबंधन से जुड़े विशेषज्ञ विधायकों को खासतौर पर इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनाया जाएगा। वहीं अन्य नेता भी इस स्पीकिंग क्लास में बोलने के गुर सीखेंगे।

Hindi News / Bhopal / विवादित बयानों के बाद किरकिरी झेल रही भाजपा अब लेगी मंत्रियों-विधायकों की स्पीकिंग क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो