scriptJodhpur: नाबालिग ने 22 तोला सोना चुराकर मां को दिया, पत्नी के जेवर लेकर ससुराल जा रहा था युवक | JODHPUR Minor stole 22 tolas of gold and gave it to his mother | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: नाबालिग ने 22 तोला सोना चुराकर मां को दिया, पत्नी के जेवर लेकर ससुराल जा रहा था युवक

जोधपुर में एक नाबालिग ने एक युवक की जेब से 22 तोला सोने के आभूषण से भरा पर्स चोरी कर लिया गया।

जोधपुरMay 17, 2025 / 01:40 pm

Lokendra Sainger

JODHPUR NEWS

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत डीपीएस सर्कल के पास मिठाई लेने एक दुकान पर रूकने के दौरान एक व्यक्ति की जेब से 22 तोला सोने के आभूषण से भरा पर्स चोरी कर लिया गया। पत्नी के सूरज पूजन में जाने के दौरान जेवर चोरी से युवक के हाथ-पांव फूल गए। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर व सपर्क सूत्रों से तलाश के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार व नाबालिग को संरक्षण में लिया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज ने बताया कि बागर चौक निवासी निखिल शर्मा को संतान हुई थी। इस उपलक्ष में ऊर्जा विहार स्थित पीहर में पत्नी के सूरज पूजन की रस्म थी। इसमें शामिल होने के लिए निखिल अपने भाई के साथ कार में ससुराल के लिए रवाना हुआ। उसके पास पत्नी के 22 तोला सोने के जेवर (रामनवमी, झुमरी सेट, रखड़ी सेट, लूंग सेट) एक पर्स में रखे हुए थे। जो उसने जेब में डाला हुआ था।
डीपीएस सर्कल के पास दुकान पर दोनों भाई मिठाई खरीदने रुके। वापस कार में आए तो जेब में रखा जेवर का पर्स गायब था। दोनों ने तलाश की, लेकिन पर्स नहीं मिला। फिर वे चौहाबो थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) रविन्द्र बोथरा के निर्देशन में थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी व जेवर की तलाश शुरू की। जेवर का पर्स एक नाबालिग के चुराकर ले जाने का पता लगा। कांस्टेबल पिंटूसिंह ने फुटेज व सपर्क सूत्रों की मदद से उसकी पहचान की।
तलाश के बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। उसने पर्स अपनी मां को देने की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी मां को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर महिला से 22 तोला सोने के जेवर बरामद हुए। पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर मूलत: यूपी में पीलीभीत हाल डीपीएस सर्कल के पास झुग्गी झोंपड़ी निवासी आरोपी महिला को गिरतार किया।

पर्स चुराते ही गलियों से भागा, मां को दिया

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि भीड़-भाड़ वाली जगह होने से नाबालिग किसी वारदात की फिराक में खड़ा था। कार से उतरने के बाद उसने निखिल की जेब से पर्स चुरा लिया था। वह तेजी से वहां से भाग गया था। जो गलियों से होकर गायब हो गया था। उसने मां को पर्स दे दिया था।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: नाबालिग ने 22 तोला सोना चुराकर मां को दिया, पत्नी के जेवर लेकर ससुराल जा रहा था युवक

ट्रेंडिंग वीडियो