scriptअधिवक्ता पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

– आपसी रंजिश में कानूनी राय लेने के बहाने बुलाकर हमले का मामला

जोधपुरJul 30, 2025 / 11:28 pm

Vikas Choudhary

attack on advocate

पुलिस स्टेशन राजीव गांधी नगर

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने गत माह चौपासनी स्कूल के पास एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि गत 29 जून को चौपासनी स्कूल के पीछे निवासी अधिवक्ता अनुराज सिंह भाटी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमलाकर दिया था। अधिवक्ता को किसी प्रकरण में कानूनी राय लेने के बहाने बाहर बुलाया गया था, जहां आरोपियों ने हमला कर दिया था। जांच व तलाश के बाद अणवाणा निवासी बलवीरसिंह और भादरिया निवासी चांवर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में दोनों आरोपियों के अलावा विकास सिंह, खारिया रिडमलसर निवासी प्रेमसिंह पातावत व भादरिया निवासी सुमेरसिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

Hindi News / Jodhpur / अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो