पहली घटना खेत के बहाने संपर्क और जबरदस्ती की
पीड़िता के अनुसार, दो महीने पहले उसका पति ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था। उसी दौरान गांव के युवक ने जेसीबी मशीन से खेत की मेड ठीक करवाने के बहाने संपर्क साधा। इस दौरान उसने महिला से नजदीकी बढ़ाई और घर में अकेली पाकर जबरन बलात्कार किया। साथ ही उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली। बदनामी के डर से महिला ने यह बात किसी से साझा नहीं की।
ब्लैकमेलिंग और दोबारा बलात्कार
इसके बाद आरोपी लगातार फोन कर महिला को धमकाने लगा कि यदि किसी को बताया तो वह फोटो वायरल कर देगा। 26 जुलाई को जब महिला घर में अकेली थी, आरोपी फिर से घर में घुस आया और उसके साथ दोबारा बलात्कार किया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह पर चुनरी बांध दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
विषाक्त खाकर किया आत्महत्या का प्रयास
घटना से आहत पीड़िता ने उसी दिन विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वह डर के कारण सच्चाई बयान नहीं कर सकी। छुट्टी मिलने के बाद 29 जुलाई को उसने महिला डेस्क पर अपनी पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।