
जालोर की सी-44 पर आज काम
रेलवे इंजीनियरिंग टीम की ओर से शनिवार को शनिधाम के पास रेलवे क्रॉसिंग सी-44 पर पटरियों को बदला जाएगा। जेसीबी व अन्य मशीनरी की सहायता से क्रॉसिंग वाले हिस्से पर 260 मीटर हिस्से में पटरी को बदला जाएगा। इस कार्य के चलते सवेरे 10 बजे से 4 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।525 जीएमटी की लगी पटरियां
समदड़ी-भीलड़ी रेलवे ट्रैक की रनिंग क्षमता 525 जीएमटी है। वर्तमान में 500 जीएमटी से अधिक लोड इस ट्रैक से गुजर चुका है। यह रेलवे की ओर से पटरियों के ऊपर से गुजरने वाले भार और उसके बाद पटरियों की क्षमता का मानक है। रेलवे जानकारी के अनुसार 1 जीएमटी 10 लाख टन के बराबर होता है। इस तरह से ये पटरियां अब बूढ़ी हो चुकी है।इस तरह से क्रमोन्नत होगा ट्रैक
वर्तमान में 800 जीएमटी क्षमता की पटरियां बिछाई जा रही है। पुरानी पटरियां 1 मीटर का वजन 52 किलो था, वहीं क्रमोन्नत होने वाली पटरियों की हाइट और गेज इससे अलग होगा। ये पटरियां प्रति मीटर 60 किलो वजन की ज्यादा मजबूत संरचना की पटरियां हैं।सुरक्षित होगा पूरा रेलवे ट्रैक
रेलवे इंजीनियरिंग टीम के अधिकारियों के अनुसार सालभर के भीतर ही पूरे ट्रैक को क्रमोन्नत कर दिया जाएगा। अलग अलग एजेंसियां इसके लिए कार्य कर रही है। पटरियां बदलने के काम के बाद इन पटरियों के आस पास फेंसिंग (सुरक्षा जाली) का काम भी रेलवे की ओर से करवाया जाएगा।इन्होंने कहा
रेल खंड में पुरानी पटरियों को बदलने का काम प्रगति पर है। जालोर की सी-44 पर शनिवार को पटरियां बदली जाएंगी। इसके चलते शाम तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।-पी.आर चौधरी, एडीईएन, समदड़ी