scriptIndian Railways: राजस्थान का यह रेलवे स्टेशन बन रहा वर्ल्ड क्लास, सिटी सेंटर की तर्ज पर हो रहा तैयार; मिलेंगी ये खास सुविधाएं | The work of making Gandhinagar railway station world class is in its final stage | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: राजस्थान का यह रेलवे स्टेशन बन रहा वर्ल्ड क्लास, सिटी सेंटर की तर्ज पर हो रहा तैयार; मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Gandhinagar Railway Station: उत्तर पश्चिम रेलवे जोन स्टेशन पर बन रहे एयर कॉनकोर्स एरिया में फूड प्लाजा, गेम जोन और रिटेल शॉप्स जैसी सुविधाएं विकसित करने का खाका तैयार करने में जुट गया है।

जयपुरAug 03, 2025 / 07:44 am

Anil Prajapat

Gandhinagar-Railway-Station

गांधीनगर रेलवे स्टेशन। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजधानी जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। यह देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन स्टेशन पर बन रहे एयर कॉनकोर्स एरिया में फूड प्लाजा, गेम जोन और रिटेल शॉप्स जैसी सुविधाएं विकसित करने का खाका तैयार करने में जुट गया है।
जोनल रेलवे ने एक निजी कंसल्टेंसी एजेंसी को इसकी प्लानिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। डिजाइन बनने के बाद उसे लोकल रेलवे को सौंपा जाएगा। रेलवे की स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया समेत अन्य कार्य शुरू होंगे।
योजना के तहत कंसल्टेंसी एजेंसी प्लानिंग के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों की निगरानी में निजी फर्मों को आमंत्रित करेगी। टेंडरिंग प्रक्रिया कराएगी और भविष्य में इन सुविधाओं का संचालन और मेंटीनेंस भी देखेगी।

Gandhinagar Railway Station

दिसंबर तक स्टेशन होगा तैयार

गांधीनगर स्टेशन का री-डवलपमेंट 80 फीसदी से ज्यादा हो चुका है। रेलवे का लक्ष्य अक्टूबर से दिसंबर के बीच इसे चालू करने का है। इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बैठक बुलाई गई, जिसमें एयर कॉनकोर्स पर शुरू होने वाली व्यावसायिक गतिविधियों का ब्लूप्रिंट तैयार करने का जिमा तय किया गया।

ये होंगी सुविधाएं

एयर कॉनकोर्स (2231 वर्ग मीटर): फूड प्लाजा, रिटेल शॉप्स, एग्जिक्यूटिव लाउंज
ग्राउंड फ्लोर (95 वर्ग मीटर): रिटेल शॉप्स, भव्य स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म इत्यादि
बेसमेंट पार्किंग (7373 वर्ग मीटर): दो लेवल की आधुनिक पार्किंग सुविधा

रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की सुविधा

इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के साथ ही सिटी सेंटर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। स्टेशन बिल्डिंग के मुख्य प्रवेश द्वार की ओर 274 वर्ग मीटर क्षेत्र में 5 रिटायरिंग रूम और 2 डॉरमेट्री का निर्माण किया जा रहा है। इनके बनने से यात्रियों को यहां ठहरने की सुविधा मिल सकेगी।

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: राजस्थान का यह रेलवे स्टेशन बन रहा वर्ल्ड क्लास, सिटी सेंटर की तर्ज पर हो रहा तैयार; मिलेंगी ये खास सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो