कलक्ट्रेट परिसर की जांच करते सुरक्षाकर्मी (फोटो-पत्रिका)
राजस्थान के जोधपुर जिला कलक्टर कार्यालय में बुधवार को बम विस्फोट की धमकी से हड़कंप मच गया। दरअसल जिला कलक्टर कार्यालय में धमकी भरा ई-मेल आया था, जिसके बाद प्रशासन व पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कलक्ट्रेट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हालांकि तलाशी में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दरअसल ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी में बुधवार दोपहर 3.30 बजे कलक्ट्रेट परिसर में धमाका करने की बात लिखी गई थी। सूचना मिलने पर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव और आइपीएस हेमंत कलाल सहित पुलिस के अनेक अधिकारी कलक्टर कार्यालय पहुंचे। आरपीएफ के बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।
पूरे परिसर की सघन जांच
इसके बाद सभी ने डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे परिसर की सघन जांच की। फिलहाल किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के मिलने की जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ ई-मेल को जांच के लिए पुलिस की साइबर टीम को भेजा गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदेश के छह जिला कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। यह ई-मेल दौसा, पाली, सीकर, भीलवाड़ा, टोंक और राजसमंद कलक्ट्रेट प्रशासन को मिला था।
यह वीडियो भी देखें
मेल की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टरों ने जिले के एसपी को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी। कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद कर्मचारी व आम नागरिकों को बाहर निकाला गया था। पुलिस व बम डिस्पोजल स्कावयड की टीम की जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली थी। बम उड़ाने की धमकी देने की घटना के बाद संबंधित थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया। गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को सात बार बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल पर मिल चुकी है।