scriptजोधपुर में 9वीं की छात्रा से टीचर ने कहा- ‘तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे…’, शिक्षक पर पोक्सो में FIR दर्ज | In Jodhpur teacher forced a minor student to marry him FIR registered under POCSO | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में 9वीं की छात्रा से टीचर ने कहा- ‘तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे…’, शिक्षक पर पोक्सो में FIR दर्ज

Rajasthan Crime News: जोधपुर में नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ अंग्रेजी के सीनियर टीचर द्वारा छेड़छाड़ और शादी का दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

जोधपुरMay 21, 2025 / 12:45 pm

Nirmal Pareek

Jodhpur Boranada Police Station

जोधपुर बोरानाडा थाना, फोटो सोर्स- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan Crime News: जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ अंग्रेजी के सीनियर टीचर दलपत गर्ग द्वारा छेड़छाड़ और शादी का दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार माह पुरानी इस घटना को दबाने के लिए कई शिक्षकों और अधिकारियों ने पीड़िता और उसके परिजनों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। पीड़िता के पिता ने बोरानाडा थाने में पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत FIR दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, 7 जनवरी को स्कूल में इंटरवल के दौरान जब छात्रा अपनी सहेली के साथ कक्षा में थी, तब शिक्षक दलपत गर्ग ने अकेले में उससे छेड़छाड़ की और कहा कि तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे दो पत्नियों का योग है। उसने शादी के लिए दबाव बनाया। इससे पहले 26 दिसंबर को भी शिक्षक ने छात्रा का पीछा कर घर तक अश्लील इशारे किए थे।
फिर डर और बदनामी के कारण पीड़िता ने पहले शिकायत नहीं की। 11 जनवरी को छात्रा ने प्रिंसिपल से शिकायत की, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विभागीय जांच हुई और दलपत को निलंबित कर उसका मुख्यालय बिलाड़ा कर दिया गया।

टीसी काटने का दिखाया डर

आरोप है कि दलपत ने सहयोगी शिक्षक वीरमाराम के जरिए पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनवाया। वीरमाराम ने छात्रा को लूणी पंचायत समिति के CDEO कार्यालय ले जाकर अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर धमकी दी कि शिकायत न हटाने पर टीसी काट दी जाएगी और किसी स्कूल में दाखिला नहीं होने दिया जाएगा। परेशान परिजनों ने अंततः पुलिस में मामला दर्ज कराया।

पोक्सो की धाराओं में FIR दर्ज

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि दलपत गर्ग, CDEO प्राशि शमीम, ACBEO प्रथम गणेशराम, ACBEO द्वितीय ओमप्रकाश टाक और वीरमाराम के खिलाफ पोक्सो और छेड़छाड़ की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया और उसके बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होंगे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में 9वीं की छात्रा से टीचर ने कहा- ‘तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे…’, शिक्षक पर पोक्सो में FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो