scriptRailway Update : 1 अगस्त को गोवर्धन तक ही जाएगी बाड़मेर-मथुरा ट्रेन, बदले रूट से चलेगी गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन | Railway Update 1 August Barmer-Mathura train will go only till Govardhan Gorakhpur-Bathinda will run on a changed route | Patrika News
जोधपुर

Railway Update : 1 अगस्त को गोवर्धन तक ही जाएगी बाड़मेर-मथुरा ट्रेन, बदले रूट से चलेगी गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन

Railway Update : बाड़मेर-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक अगस्त को गोवर्धन से मथुरा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। वहीं गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन बदले रूट से चलेगी। रेलवे अपडेट पढ़ें।

जोधपुरJul 24, 2025 / 08:50 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Update 1 August Barmer-Mathura train will go only till Govardhan Gorakhpur-Bathinda will run on a changed route

फोटो फाइल पत्रिका

Railway Update : रेलवे का अलर्ट। बाड़मेर-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक अगस्त को गोवर्धन से मथुरा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर बाड़मेर-मथुरा रेलखंड के बीच तीसरी लाइन बिछाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन का एक ट्रिप में आवागमन में संचालन प्रभावित रहेगा। इस कारण गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा सुपरफास्ट एक अगस्त को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। वह गोवर्धन स्टेशन तक ही जाएगी। यह ट्रेन गोवर्धन से मथुरा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

संबंधित खबरें

गाड़ी संख्या 20490 पर अपडेट

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20490, मथुरा-बाड़मेर सुपरफास्ट 2 अगस्त को मथुरा के स्थान पर गोवर्धन से बाड़मेर स्टेशनों के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन मथुरा से गोवर्धन स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

बदले रूट से चलेगी गोरखपुर-बठिंडा

लखनऊ स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य के चलते अगले महीने से लखनऊ स्टेशन पर गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एक अगस्त से 25 सितंबर तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन परिवर्तित मार्ग मल्हौर, ऐशबाग, मानक नगर होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव करेगी।

रद्द रहेगा ट्रेन का संचालन

बीकानेर मंडल के समपार फाटक संख्या 16 पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते 27 सितंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

Hindi News / Jodhpur / Railway Update : 1 अगस्त को गोवर्धन तक ही जाएगी बाड़मेर-मथुरा ट्रेन, बदले रूट से चलेगी गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो