गाड़ी संख्या 20490 पर अपडेट
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20490, मथुरा-
बाड़मेर सुपरफास्ट 2 अगस्त को मथुरा के स्थान पर गोवर्धन से बाड़मेर स्टेशनों के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन मथुरा से गोवर्धन स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
बदले रूट से चलेगी गोरखपुर-बठिंडा
लखनऊ स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य के चलते अगले महीने से लखनऊ स्टेशन पर गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एक अगस्त से 25 सितंबर तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन परिवर्तित मार्ग मल्हौर, ऐशबाग, मानक नगर होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव करेगी।
रद्द रहेगा ट्रेन का संचालन
बीकानेर मंडल के समपार फाटक संख्या 16 पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते 27 सितंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।