scriptOperation Sindoor: पाक के ‘नापाक’ हमलों के बाद आपात स्थिति के लिए जोधपुर तैयार, किया यह खास इंतजाम | Operation Sindoor: 100 buses arranged for emergency shifting in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Operation Sindoor: पाक के ‘नापाक’ हमलों के बाद आपात स्थिति के लिए जोधपुर तैयार, किया यह खास इंतजाम

Jodhpur News: जोधपुर जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान शहर में लगे हुए सायरन नियमित तरीके से कार्य करें, इसके लिए हर इलेक्ट्रिक सायरन के साथ जनरेटर लगाया गया है।

जोधपुरMay 08, 2025 / 08:54 pm

Rakesh Mishra

jodhpur news
भारत-पाक तनाव के बाद वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन ने हर स्थिति का सामना करने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। गुरुवार को कलक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा इंतजाम के साथ ही ब्लैकआउट के दौरान सभी सायरन बजे और आपातकाल की स्थिति में लोगों को शिफ्ट करने के लिए बसों का इंतजाम किया है। बता दें कि पाकिस्तान ने बीती रात राजस्थान के 3 सैन्य ठिकानों समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों को तबाह करने की कोशिश की थी। इसमें राजस्थान के नाल, फलोदी और उत्तरलाई शामिल थे।

सायरन की व्यवस्था को जांचा

जिला कलक्टर ने गुरुवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे हुए सायरन की व्यवस्था को जांचा। इसके बाद वे नागरिक सुरक्षा केंद्र पहुंचे। यहां पर उपलब्ध संसाधनों को भी जांचा। यहां रखे हुए हॉटलाइन नंबर की मशीन को भी दुरुस्त करवाया। इसके बाद कलक्टर ने विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में आपात स्थिति में क्या करें, कैसे करें और स्थिति बिगड़ने पर क्या-क्या इंतजाम हो, उस पर चर्चा की।
यह वीडियो भी देखें

सायरन के साथ जनरेटर लगाया

जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान भी शहर में लगे हुए सायरन नियमित तरीके से कार्य करें, इसके लिए हर इलेक्ट्रिक सायरन के साथ जनरेटर लगाया गया है। शहर के 18 स्थानों पर यह जनरेटर लगाए गए हैं। इसके अलावा तीन मैन्युअल सायरन को मेहरानगढ़ पहाड़ी, मसूरिया पहाड़ी और घंटाघर में लगाया जाएगा, ताकि सभी तक सायरन की आवाज पहुंच सके। इसके अलावा कई नए स्थानों पर सायरन लगाने के लिए प्राइवेट संस्थाओं से सायरन मांगे हैं। उन्हें भी इंस्टॉल किया गया है।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द; इस तरह मिलेगी छूट

बसों की विशेष व्यवस्था

आपातकालीन स्थिति में लोगों को शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 100 बसों की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कलक्टर ने निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी को बीआरटीएस की संचालित 40 बसों को इस कार्य में लगाने के आदेश दिए। इसके अलावा शेष रही 60 बसों के लिए आरटीओ को आदेश दिए गए हैं।

Hindi News / Jodhpur / Operation Sindoor: पाक के ‘नापाक’ हमलों के बाद आपात स्थिति के लिए जोधपुर तैयार, किया यह खास इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो