जोधपुर से दिल्ली के लिए आज चलेगी पहली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जयपुर भी है ठहराव, जानें पूरा शेड्यूल
Jodhpur-Delhi Vande Bharat Super Fast Special Train : उत्तर पश्चिम रेलवे का राजस्थान को तोहफा। जोधपुर से दिल्ली के लिए पहली बार वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आज सोमवार 12 मई को चलेगी। जयपुर में भी शाम 7 बजे पहुंचेगी। जहां 5 मिनट ठहराव होगा। जानें पूरा शेड्यूल।
Jodhpur-Delhi Vande Bharat Super Fast Special Train : उत्तर पश्चिम रेलवे का राजस्थान को तोहफा। रेलवे की ओर से दिल्ली की ओर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए सोमवार 12 मई को जोधपुर-दिल्ली स्टेशनों के बीच पहली बार वंदे भारत सेमी हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि नियमित ट्रेनों में जयपुर-दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों के अतिरिक्त यातायात और उनकी सुविधा के मद्दनेजर गाड़ी संख्या 04815 जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट एकतरफा स्पेशल का जयपुर के रास्ते संचालन किया जा रहा है।
2.50 बजे रवाना होगी जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 04815 जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार को जोधपुर से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 11.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। ट्रेन में दो पॉवरकार सहित 16 कोच होंगे।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इकतरफा ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में जनरल टिकट और बिना किसी रिजर्वेशन के यात्रा नहीं की जा सकेगी।
यह होगी समय सारणी
जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (इकतरफा) ट्रेन जोधपुर से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर मेड़ता रोड स्टेशन पर शाम 4 बजे आकर 4.03 बजे प्रस्थान, डेगाना 4.30 बजे आकर 4.32 प्रस्थान, जयपुर 7 बजे आकर 7.05 बजे प्रस्थान, गांधीनगर जयपुर 7.15 आकर 7.17 बजे प्रस्थान, अलवर रात 8.57 बजे आकर 9 बजे प्रस्थान, गुड़गांव 10.50 बजे आकर व 10.52 बजे प्रस्थान, दिल्ली कैंट 11.17 बजे आकर 11.20 बजे प्रस्थान कर रात्रि 11.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।