16 दिन पहले नहरबंदी खत्म, बैराज के खोले गए गेट
दरअसल, भारत-पाक तनाव के चलते नहरबंदी को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को कहा था। उसके बाद राजस्थान सरकार ने पंजाब सरकार से बात करके नहरबंदी को खत्म करने के लिए कहा। उसी के आधार पर इस बार 16 दिन पहले नहरबंदी को खत्म करके बैराज के गेट खोले गए है।जोधपुर लिफ्ट कैनाल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बताया
जोधपुर लिफ्ट कैनाल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह ने बताया कि दोनों ही सरकारों के निर्णय के बाद आइजीएनपी और इरीगेशन के उच्चाधिकारियों ने नहरबंदी को स्थगित करने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उसमें निर्णय किया गया कि रविवार को नहरबंदी खत्म करके बैराज के गेट खोल दिए जाएंगे।राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबर, बिना बारिश 4 दिन में लबालब भर जाएगा ये बांध, जानें वजह
10 जिलों को बड़ी राहत
राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए की गई नहर बंदी रविवार को समाप्त होने के बाद अब पश्चिमी राजस्थान के करीब 10 जिलों में पानी के संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। इससे जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में पेयजल की स्थिति में सुधार होगा। हालांकि, किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।अब कोई परेशानी नहीं
बैराज के गेट खोल दिए है। पहले 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शहर में पानी आते-आते करीब सात दिन लगेंगे। इस दरम्यान पोंडिंग के पानी से शहरवासियों की प्यास बुझाई जाएगी। अब गर्मियों में शहर में पानी का संकट नहीं रहेगा।नक्षत्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जोधपुर लिफ्ट कैनाल