scriptRajasthan Accident: दूल्हा-दुल्हन के साथ देवी-देवताओं को धोक लगाने जा रहा था परिवार, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत | Car overturned in Jodhpur, 2 dead, 9 injured | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Accident: दूल्हा-दुल्हन के साथ देवी-देवताओं को धोक लगाने जा रहा था परिवार, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत

Rajasthan Road Accident: नील गाय के सामने आने से पलटी गाड़ी, 2 की मौत, 9 घायल, शादी के बाद धोक देने जा रहा था परिवार

जोधपुरMay 12, 2025 / 04:39 pm

Rakesh Mishra

road accident in jodhpur
Road Accident: राजस्थान के जोधपुर के देणोक क्षेत्र के राजीव नगर बरजासर में हुए सड़क हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे में 2 की मौत हो गई। वहीं घायलों को प्राथिमक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार शादी के बाद दो गाड़ियों में दूल्हा-दुल्हन को देवी-देवताओं के धोक लगाने के लिए ले जा रहे थे, ऐसे में परिवार के सदस्यों की गाड़ी नील गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई। इसमें 9 गंभीर घायल हो गए और 2 की मौत हो गई।

सिर में गंभीर चोट

हादसे में हल्का थाना लोहावट सूचना मिलने पर पहुंचे एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि गाड़ी पलटने से उसमें सवार कंचन (20) पुत्री गणपतराम विश्नोई निवासी सांईसर थाना पांचु, बॉस (11) पुत्र श्यामलाल निवासी बरजासर दोनों की मौत हो गई। मृतका कंचन के भाई ने दी रिपोर्ट बताया कि उनकी बहिन ममेरे भाई की शादी में आई हुई थी और गाड़ी पलटने से उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसका आऊ उप-जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद फलोदी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
यह वीडियो भी देखें

वहीं पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं 10 घायलों का आऊ उप-जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद जोधपुर एमडीएम अस्पताल लेकर गए, जहां पर बॉस पुत्र श्यामलाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे आठ घायलों का उपचार करवाने के बाद छुट्टी दे दी गई और एक का पैर टूट जाने के कारण उसका ऑपरेशन किया जाएगा।

चिकित्सकों की टीम ने दिखाई सजगता

इस दौरान हादसे में घायल लोगों को आऊ उप-जिला अस्पताल में लाए जाने के बाद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी संजय सिंह चम्पावत के नेतृत्व में डॉ दीपक शर्मा, डॉ नवनीत चौधरी, डॉ नरेश भाटिया और नर्सिंग अधिकारी लादूराम, बृजपाल, ओम प्रकाश, सुभाष, महेंद्र कुमार सहित चिकित्सकों की टीम ने सजगता एवं तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तुरन्त प्राथमिक उपचार करवाने के बाद गंभीर घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से रवाना किया। वहीं दूसरे सभी घायलों को निजी वाहनों के द्वारा जोधपुर रेफर किया।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Accident: दूल्हा-दुल्हन के साथ देवी-देवताओं को धोक लगाने जा रहा था परिवार, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो