scriptJodhpur: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पाली से युवक अरेस्ट, मिली ये जानकारी | rajasthan-fake-bomb-threat-jodhpur-railway-station-accused-arrested-from-pali | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पाली से युवक अरेस्ट, मिली ये जानकारी

Bomb Threat Jodhpur Railway Station: लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने संदिग्ध कॉलर को पाली जिले से गिरफ्तार किया।

जोधपुरMay 12, 2025 / 11:20 am

JAYANT SHARMA

Jaipur-Bathinda daily train cancelled for next two months

Demo Image

Jodhpur News: जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान में जहां एक ओर बॉर्डर पर सुरक्षा अलर्ट जारी है, वहीं सोमवार सुबह जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक झूठी बम धमकी ने हड़कंप मचा दिया। सुबह करीब 7 बजे एक अनजान कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि स्टेशन पर बम लगा दिया गया है, मुझे ढूंढ सको तो ढूंढ लो।, इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

संबंधित खबरें

रेलवे पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने स्टेशन परिसर में तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। शुरुआती जांच में कॉल को अफवाह माना गया, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे स्टेशन को घंटों चेक किया।
लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने संदिग्ध कॉलर को पाली जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी श्याम यादव के रूप में हुई है, जो लंबे समय से जोधपुर स्टेशन पर ही मजदूरी कर रहा था। पूछताछ में सामने आया कि वह हाल ही में मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से नाराज था और नशे की हालत में झूठी धमकी दी थी।
रेलवे पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हर एंगल को गंभीरता से जांचा जा रहा है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पाली से युवक अरेस्ट, मिली ये जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो