रेलवे पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने स्टेशन परिसर में तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। शुरुआती जांच में कॉल को अफवाह माना गया, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे स्टेशन को घंटों चेक किया।
लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने संदिग्ध कॉलर को पाली जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी श्याम यादव के रूप में हुई है, जो लंबे समय से जोधपुर स्टेशन पर ही मजदूरी कर रहा था। पूछताछ में सामने आया कि वह हाल ही में मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से नाराज था और नशे की हालत में झूठी धमकी दी थी।
रेलवे पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हर एंगल को गंभीरता से जांचा जा रहा है।